मेरठ: मेरठ खंड स्नातक एवं शिक्षक विधान परिषद के लिए मतदान जारी है. स्नातक एवं शिक्षक अपने एमएलसी के चुनाव के लिए मतदान करने पोलिंग बूथों पर पहुंच रहे हैं. सुबह से शिक्षकों एवं स्नातक स्तर के मतदाताओं की लंबी लाइनें लगी हुई हैं. मेरठ खंड के एमएलसी चुनाव के लिए स्नातक स्तर से 30 प्रत्याशी और शिक्षक स्तर से 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं. यह चुनाव शिक्षक संघ के हेम सिंह पुंडीर और ओम प्रकाश शर्मा का कार्यकाल पूरा होने के बाद कराया जा रहा है. इस चुनाव में मेरठ एवं सहारनपुर मंडल के सभी नौ जनपदों के 2,92,867 स्नातक और 32,367 शिक्षक मतदाता अपने प्रत्याशी की किस्मत मत पेटियों में बंद कर रहे हैं.
मेरठ : शिक्षक विधान परिषद के लिए मतदान जारी, 45 प्रत्याशी आजमा रहे किस्मत - मेरठ में मतदान
मेरठ खंड स्नातक एवं शिक्षक विधान परिषद के लिए मतदान जारी है. 45 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला मतदाता करेंगे. शाम 5 बजे तक मतदान होगा और मतों की गिनती 3 दिसंबर को की जाएगी.
मतदाताओं की क्या है प्राथमिकता
ईटीवी भारत की टीम ने विधान परिषद चुनाव के लिए हो रहे मतदान केंद्रों का जायजा लिया. बातचीत में शिक्षकों ने बताया कि वह एक ईमानदार और कर्मठ एमएलसी के चुनाव के लिए मतदान करने आए हैं. वे ऐसे प्रत्याशी को वोट कर रहे हैं जो सदा उनके कंधे से कंधा मिलाकर चल सके. शिक्षकों की आवाज को विधान परिषद में उठाकर उनकी मांगों को पूरा कराने में मदद करें. समाज को दिशा देने वाले शिक्षक को धरना-प्रदर्शन ना करना पड़े बल्कि उससे पहले शिक्षकों की मांग पूरी की जाए.
कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान
सुरक्षा के लिहाज से चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है. पोलिंग बूथों पर किसी भी तरह की गड़बड़ी ना हो इसके लिए सिविल पुलिस के साथ पीएसी बल भी तैनात किया गया है. कोविड-19 गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन कराया जा रहा है. बिना मास्क के पहुंचे मतदाताओं को पोलिंग बूथ के मुख्य द्वार से ही वापस लौटना पड़ रहा है. हालांकि मुख्य द्वार पर थर्मल स्कैनिंग और सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है.
कितने प्रत्याशी आजमा रहे किस्मत
मेरठ खण्ड की बात करें तो इस सीट पर स्नातक स्तर पर 30 प्रत्याशी और शिक्षक स्तर पर 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आज़मा रहे हैं. शिक्षक संघ के हेमसिंह पुंडीर और ओमप्रकाश शर्मा का कार्यकाल पूरा होने के बाद चुनाव प्रक्रिया चल रही है. दोनों एमएलसी इस बार भी चुनाव मैदान में हैं. हालांकि पहलीं बार विधान परिषद चुनाव में सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी ने स्नातक से श्रीचंद शर्मा और शिक्षक एमएलसी के लिए दिनेश गोयल को चुनाव मैदान में उतारा है. इससे बसपा, सपा और कांग्रेस समेत सभी प्रत्याशियों के पसीने छूट रहे हैं. ऐसा पहली बार हुआ है जब एमएलसी के इस चुनाव में बीजेपी ने अपने प्रत्याशी उतारे हैं.
9 जिलों के मतदाता कर रहे मतदान
मेरठ खंड स्नातक एवं शिक्षक विधान परिषद चुनाव में मेरठ और सहारनपुर मंडल के 9 जिलों में मतदान चल रहा है. स्नातक के 29,2867 और शिक्षक स्तर के 32,367 मतदाता अपने एमएलसी के लिए मतदान कर रहे हैं. सुरक्षा के लिहाज से भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कोरोना प्रोटोकॉल का भी पूरी तरह से ख्याल रखा जा रहा है. किसी भी तरह की गड़बड़ी से निपटने के लिए स्थानीय पुलिस के साथ पीएसी बल लगाया गया है. शाम 5:00 बजे तक मतदान होगा. 45 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला मत पेटियों में बंद हो जाएगा.