मेरठ :उत्तर प्रदेश के मेरठ में आज राशन डीलरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर समयपुर सिसौली के ग्रामीण डीएम कार्यालय पहुंचे. यहां ग्रामीणों ने डीएम को एक ज्ञापन सौंपा. ग्रामीणों का आरोप है कि राशन डीलर समय पर राशन नहीं देते. साथ ही राशन लेने जाने पर उन्हें धमकी दी जाती है.
कालाबाजारी के खिलाफ ग्रामीणों ने किया जमकर प्रदर्शन
जब से खाद्य सुरक्षा योजना लागू हुई है तभी से डीलरों की कालाबाजारी शुरू हो गई है. जिसके चलते स्थानीय लोगों में डीलरों के खिलाफ आक्रोश बढ़ने लगा है. डीलर लोगों को अनाज न देकर उसे अधिक दामों में बाजार में बेच देते हैं. उनके इस कारनामें से समयपुर सिसौली के ग्रामिणों में भारी रोष है. इसी कड़ी में आज स्थानीय लोग इकट्ठा हुए और डीएम कार्यालय पर डीलरों के खिलाफ प्रदर्शन किया. हालांकि यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी ग्रामीण डीलरों के खिलाफ शिकायत कर चुके हैं. लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया.