उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तेंदुए की दस्तक से ग्रामीणों में दहशत, वीडियो वायरल

मेरठ के किठौर थाना क्षेत्र में तेंदुए का वीडिओ वायरल होने के बाद ग्रामीण दहशत में हैं. वहीं ग्रामीणों की सूचना पर किठौर थाना प्रभारी अरविंद मोहन शर्मा अपनी टीम के साथ पहुंचे और जंगल में कॉम्बिंग की. इस दौरान उन्होंने अपील की कि ग्रामीण अकेले जंगल में न जाएं.

तेंदुए की दस्तक से ग्रामीणों में दहशत.
तेंदुए की दस्तक से ग्रामीणों में दहशत.

By

Published : Feb 1, 2021, 7:11 AM IST

मेरठ : जिले के किठौर थाना क्षेत्र के फतेहपुर नारायण गांव के जंगल में तेंदुआ देखे जाने से दहशत बरकरार है. रविवार शाम 5:00 बजे एक सरसों के खेत में तेंदुआ देखने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. जिसके बाद वहां से गुजर रहे एक ग्रामीण ने उसकी वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है. वहीं ग्रामीणों की सूचना पर किठौर थाना प्रभारी अरविंद मोहन शर्मा अपनी टीम के साथ पहुंचे और जंगल में कॉम्बिंग की.

तेंदुए की दस्तक से ग्रामीणों में दहशत.

इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील की कि ग्रामीण अकेले जंगल में न जाएं. अगर जंगल में जाना जरूरी है तो समूह में जाएं और अपने आस-पास आग जरूर जलाएं. पुलिस की काम्बिंग के साथ ही वन विभाग टीम तेंदुआ देखे जाने की जगह पर पहरेदारी कर रही है.

तेंदुए की दस्तक से ग्रामीणों में दहशत.

दरअसल किठौर थाना क्षेत्र के फतेहपुर नारायण गांव में तेंदुआ देखे जाने की सूचना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है. शनिवार को भी ग्रामीणों के तेंदुआ देखने के बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की थी. जांच में मिले पंजों के निशान को लेकर इस बात की प्रबल संभावना जाहिर की थी कि यह निशान तेंदुए के हो सकते हैं. वहीं गांव के नजदीक बार-बार तेंदुआ देखे जाने से किसानों ने खेतों पर जाना बंद कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details