मेरठ: मेरठ में 11 से 13 मार्च तक आयुर्वेद महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है. यह आयोजन चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है. इस कार्यक्रम जो लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में लगा हुआ है. डीएम दीपक मीणा का कहना है कि इस आयोजन में देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ समेत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम प्रस्तावित है.
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के नेताजी सुभाषचन्द्र बोस प्रेक्षागृह में तीन दिन होने वाले इस कार्यक्रम में विभिन्न आयोजन किए जाएंगे. इसमें देश भर की प्रसिद्ध कंपनियों के अलावा प्रदेशभर से औषद्यि निर्माताओं के आने की संभावना है. विशेष तौर पर इन तीन दिनों में विभिन्न स्टाल लगाए जाएंगे. वहीं ज्ञानवर्धक गोष्ठियों का आयोजन भी किया जाएगा. प्रादेशिक आयुर्वेद सम्मेलन के महामंत्री राष्ट्रपति पदक से सम्मानित डा. ब्रज भूषण शर्मा इस आयोजन को लेकर अहम भूमिका निभा रहे हैं. इस दौरान रोगियों का निःशुल्क परीक्षण भी किया जाएगा और दवाई वितरण का आयोजन भी किया जाएगा.