उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कल पहुंचेंगे मेरठ, सीएम योगी भी रहेंगे मौजूद

मेरठ में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 11 मार्च को पहुंचेंगे. उपराष्ट्रपति आयुष मंत्रालय के तत्वावधान में आयोजित आयुर्वेद महाकुंभ का उद्घाटन करेंगे. यह कार्यक्रम 11 से 13 मार्च तक चलेगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी साथ रहेंगे.

Etv Bharat
Vice President Jagdeep Dhankhar in Meerut मेरठ में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

By

Published : Mar 10, 2023, 8:02 AM IST

मेरठ: मेरठ में 11 से 13 मार्च तक आयुर्वेद महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है. यह आयोजन चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है. इस कार्यक्रम जो लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में लगा हुआ है. डीएम दीपक मीणा का कहना है कि इस आयोजन में देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ समेत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम प्रस्तावित है.

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में होगा प्रोग्राम

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के नेताजी सुभाषचन्द्र बोस प्रेक्षागृह में तीन दिन होने वाले इस कार्यक्रम में विभिन्न आयोजन किए जाएंगे. इसमें देश भर की प्रसिद्ध कंपनियों के अलावा प्रदेशभर से औषद्यि निर्माताओं के आने की संभावना है. विशेष तौर पर इन तीन दिनों में विभिन्न स्टाल लगाए जाएंगे. वहीं ज्ञानवर्धक गोष्ठियों का आयोजन भी किया जाएगा. प्रादेशिक आयुर्वेद सम्मेलन के महामंत्री राष्ट्रपति पदक से सम्मानित डा. ब्रज भूषण शर्मा इस आयोजन को लेकर अहम भूमिका निभा रहे हैं. इस दौरान रोगियों का निःशुल्क परीक्षण भी किया जाएगा और दवाई वितरण का आयोजन भी किया जाएगा.

कार्यक्रम के बारे में डा. ब्रज भूषण शर्मा ने बताया कि 11 मार्च को इस आयुर्वेद महाकुंभ का शुभारंभ उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे. 12 मार्च को प्रदेश के आयुष राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु भाग लेंगे. वहीं 13 मार्च को समापन समारोह में केन्द्रीय आयुष मंत्री सर्वानन्द सोनोवाल भी पहुंचेंगे. गौरतलब है कि मेरठ में इस प्रकार का बड़ा प्रोग्राम पहली बार होने जा रहा है. जिला प्रशासन लगातार इस कार्यक्रम की तैयारियों में जुटा है. इस तीन दिवसीय आयुर्वेद पर्व (महासम्मेलन) में देशभर के 300 से ज्यादा आयुर्वेदाचार्यों के जुटने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें-UP Civic Elections : मुख्यमंत्री को सौंपी गई पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट, बहुत जल्द हो जाएंगे निकाय चुनाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details