मेरठ:मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (नीट) का परिणाम मंगलवार को घोषित हुआ. इसमें मेरठ के 17 वर्षीय शिवम पटेल ने देशभर में 29वीं रैंक पाई है. शिवम ने कोरोना काल में संकल्प लिया था कि वह डॉक्टर बनेंगे. बेटे की कामयाबी से जहां माता-पिता बेहद प्रसन्न हैं, वहीं लोग भी लगातार बधाइयां दे रहे हैं. शिवम पटेल ने बताया कि किस तरह से उन्होंने तैयारी की और कैसे वह इस परीक्षा में सफल हुए.
शिवम पटेल ने बताया कि वह कक्षा 11वीं से ही पढ़ाई में लगे रहते थे. कोई भी टेस्ट वह नहीं छोड़ते थे. वह कहते हैं उनका बस यही लक्ष्य रहा है कि जो भी जिस दिन क्लास में पढ़ाया जा रहा है, उसे उसी दिन रिवीजन भी करना. यही नहीं जो भी उससे जुड़े बिंदु ऐसे होते थे जोकि क्लियर नहीं हो रहे तो उन्हें उसी दिन क्लियर कर लेते थे. वह कहते हैं कि बस इसी तरह वह लगे रहे. शिवम बताते हैं कि बीच में दिक्कतें भी आईं. इसी बीच 12th की परीक्षा भी थी. बकौल शिवम हर दिन 8 से 10 घंटे तक नियमित जमकर उन्होंने पढ़ाई की. शिवम अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को देते हैं.
शिवम पटेल ने बताया कि उन्होंने ये बचपन से तय नहीं किया था कि उन्हें डॉक्टर बनना है, बल्कि उन्होंने कोरोनाकाल में देखा कि जब लोगों की जान जा रही थी, तब अगर कोई मददगार था तो डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ. जोकि लोगों की जान बचाने में सबसे आगे थे. बस वहीं से उन्होंने प्रेरणा ली और तय कर लिया था कि अब मेडिकल की पढ़ाई करके डॉक्टर बनकर ही देश में जरूरतमंदों की सेवा करनी है. वह कहते हैं कि उन्हें बेहद खुशी है कि अपने सपने को पूरा करने के लिए वह एक कदम आगे बढ़े हैं.