मेरठ : चरथावल से विधायक एवं योगी सरकार के राज्यमंत्री विजय कश्यप का मंगलवार को कोरोना से निधन हो गया. राज्यमंत्री के निधन के बाद जहां परिजनों में कोहराम मचा हुआ है, वहीं भाजपाइयों और समर्थकों में शोक की लहर है. बुधवार को राज्यमंत्री का पार्थिव शरीर पैतृक कस्बा नानौता पहुंचा. जहां कोरोना प्रोटोकॉल का तहत श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया. राज्यमंत्री के 16 साल के बेटे कार्तिक ने अपने पिता को मुखाग्नि दी. इस दौरान स्थानीय नेता, विधायकगण, प्रशानिक अधिकारी और बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ मौजूद रही. मंत्री जी के निधन की खबर से कस्बा नानौता में मातम पसर गया है.
बीजेपी नेताओं और समर्थकों में शोक की लहर
जानकारी के मुताबिक राज्यमंत्री विजय कश्यप को कोरोना संक्रमण के चलते गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां मंगलवार की शाम राज्यमंत्री कोरोना से जंग हार गए. इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. राज्यमंत्री के निधन की खबर मिलते ही जहां परिजनों में कोहराम मच गया वहीं भाजपा कार्यकर्ता, नेताओं, मंत्रियों समेत हाईकमान तक शोक की लहर दौड़ गई. पीएम मोदी और सीएम योगी से लेकर रक्षा मंत्री समेत सभी केंद्रीय एवं राज्य सरकार के मंत्रियों ने ट्वीट कर न सिर्फ शोक व्यक्त किया है बल्कि परिवार को सांत्वना दी है.
कोविड प्रोटोकॉल के तहत हुआ अंतिम संस्कार
बुधवार की सुबह राज्यमंत्री का पार्थिव शरीर कस्बा नानौता पहुंचा तो अंतिम दर्शनों के लिए लोगों की भीड़ जुट गई. हालांकि इस दौरान सभी ने सोशल डिस्टेंसिंग एवं कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया. मौके पर आए हर व्यक्ति, नेता, कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधियों की आंखे नम थीं. कोरोना प्रोटोकॉल के तहत मंत्री विजय कश्यप का पार्थिव शरीर अस्पताल से सीधे श्मशान घाट ले जाया गया. जहां विधि-विधान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. बेटे कार्तिक ने बिलखते हुए मुखाग्नि दी. मंत्री की अंतिम विदाई में स्थानीय नेता, प्रशानिक अधिकारी और विधायक समेत बड़ी संख्या में लोग शमिल हुए.