मेरठ :विधानसभा चुनावों को लेकर तारीखों का एलान हो चुका है. इसके बाद से ही सियासी पारा अब चरम की ओर है. इस बीच एक आम आदमी इस बार किन मुद्दों पर वोट करेगा, उसकी प्राथमिकता में क्या है आदि मुद्दों को लेकर ईटीवी भारत ने चुनावी चौपाल के तहत जनता की नब्ज टटोलने की कोशिश की. खासकर मेरठ में कितना बदलाव हुआ और इस बार किस दल की बयार है आदि तमाम मुद्दों पर लोगों से उनकी राय जाननी चाही. लोगों ने भी बेबाकी से अपनी राय रखी.
किसी के लिए इस बार आसान नहीं है डगर पश्चिम की गौरतलब है कि यूपी में अब विधानसभा चुनावों को लेकर बिगुल बज चुके है. पहले चरण के लिए 14 जनवरी से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. दस फ़रवरी को पश्चिमी यूपी के मेरठ समेत 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों मतदान होना है जबकि पश्चिम की ही 55 विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण में मतदान होना है.
यह भी पढ़ें :बिकिनी पर हिंदू महासभा और मॉडल आमने सामने, जुबानी जंग में कांग्रेस प्रत्याशी मॉडल ने कहा नहीं हटाउंगी फोटो
ईटीवी भारत ने चुनावी चौपाल के माध्यम से मेरठ कैंट में पहुंचकर मिश्रित आबादी के इलाकों में लोगों से उनकी राय जाननी चाही. चर्चा के दौरान लोगों ने बताया कि महंगाई काफी बढ़ गयी है. इससे आम आदमी को परेशानी हुई है. वहीं कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि महंगाई हमेशा बढ़ी है चाहे सरकार किसी की भी रही हो. इस मुद्दे पर जनता मानती है कि सरकारें इस तरफ ठोस कदम नहीं उठा पातीं.
लोग सरकार के विकास कार्यों से संतुष्ट भी नजर आते हैं. वहीं कुछ उन्हें नाकाफी भी बताते हैं. कानून व्यवस्था पर लोग योगी सरकार की सराहना भी करते हैं. लोगों का मानना है कि अब बेटियां या महिलाएं पहले कि तुलना में घर से बाहर निकलने में सुरक्षित महसूस करतीं हैं.