मेरठ :पश्चिमी यूपी की बर्बादी के कारण आजम खां, अखिलेश ने उम्मीदवार बनाकर फिर से अघोषित मुख्यमंत्री घोषित किया है. केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद सपा मुखिया पर बड़ी राजनीतिक टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि लगता है कि अगली विधानसभा अखिलेश यादव जेल में चलाना चाहते हैं.
सपा के आजम खां को टिकट देने पर संजीव बालियान ने कहा कि ये दुख की बात है कि जो पश्चिमी यूपी की बर्बादी का कारण है, कबाल कांड के लिए जिम्मेदार है, उन्हें सपा टिकट दे रही है. आजम खां ही सपा के लिए फिर से अघोषित मुख्यमंत्री के उम्मीदवार हैं. केंद्रीय मंत्री ने अखिलेश यादव पर आरोप लगाया कि वह दंगाइयों को दर्जाप्राप्त मंत्री और राज्यसभा सांसद बनाने जैसे लालच देकर इनके सहारे चुनाव जीतना चाहते हैं.
केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने सपा को बताया गुंडों का गिरोह संजीव बालियान ने कहा कि सपा ने अपराधियों को प्रत्याशी बनाया है. ऐसा करके अखिलेश क्या संदेश देना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि क्या अखिलेश अगली विधानसभा जेल में चलाना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें :RPN Singh Profile: शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाले आरपीएन सिंह आखिर हैं कौन, कभी राहुल ब्रिगेड के थे फायर ब्रांड
संजीव बालियान ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि ये कोई विचारों का गठबंधन नहीं है. ये तो यूपी की जनता को लूटने का गठबंधन है. उन्होंने कहा ये परिवारों की पार्टियां हैं जिन्हें प्रदेश की जनता या देश से कोई मतलब नहीं है.
केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि कोई भी ये फ़र्ख समझ सकता है कि 2012 से 2017 तक और 2017 से 2022 तक के कार्यकाल में जनता के लिए किसने क्या किया. संजीव बालियान ने गठबंधन को लेकर कहा कि ये गठबंधन जनता को लूटने के लिए है. ये जनता की भलाई के लिए नहीं है. संजीव बालियान ने कहा कि समाजवादी पार्टी तो गुंडों का गिरोह है.
आजम खां को चुनाव मैदान में उतारने पर उन्होंने सपा मुखिया पर हमला बोला है. कहा कि अखिलेश दंगों के गुनहगार और पश्चिम यूपी के बर्बादी का कारण रहे जेल में बंद आज़म खां को अघोषित मुख्यमंत्री उम्मीदवार के तौर पर सामने ला रहे हैं. आरोप लगाया कि अखिलेश यादव की तरफ से अपराधियों, माफियाओं को टिकट दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अखिलेश दंगाइयों को लालच दे रहे हैं.