मेरठ: पश्चिमी उत्तर प्रदेश का जनपद सहारनपुर एक बार फिर सुर्खियों में है. दिल्ली पुलिस ने दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है तो यूपी एटीएस ने सहारनपुर से दो संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. आईबी और खुफिया विभाग से इनपुट मिलने पर एटीएस ने कार्रवाई की है. एटीएस ने दिल्ली में हुई कार्रवाई के बाद इन दोनों को पकड़ा है. पकड़े गए संदिग्ध बांग्लादेश के रहने वाले इकबाल और फारुख बताए जा रहे हैं. इनके पास से फर्जी आधारकार्ड और पहचान पत्र मिले हैं. एटीएस की टीम दोनों अभियुक्तों से पूछताछ कर रही है.
दिल्ली में आतंकी मिलने के बाद UP ATS सक्रिय
मंगलवार को दिल्ली पुलिस ने दो आतंकियों को गिरफ्तार किया. दिल्ली पुलिस की कार्रवाई के बाद यूपी एटीएस हरकत में आ गई है. एटीएस की टीम ने सहारनपुर और कस्बा देवबंद में छापेमारी कर अवैध रूप से रह रहे दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. एटीएस ने इनके पास से फर्जी आधारकार्ड और पहचान पत्र बरामद किए हैं. दोनोो अभियुक्त पहचान छिपा कर सहारनपुर में रह रहे थे.
फर्जी दस्तावेज से बनवाया पासपोर्ट
दोनों बांग्लादेशी नागरिकों ने सहारनपुर में फर्जी कागजों के आधार पर पासपोर्ट भी बनवा लिए थे. पासपोर्ट बनवाने में पुलिस रिपोर्ट के साथ खुफिया विभाग ( LIU ) जांच भी की जाती है, लेकिन विदेशी नागरिकों के सहारनपुर में पासपोर्ट बनने की खबर से हर कोई आश्चर्यचकित है.
देवबंद से भी रहा है आतंकी कनेक्शन
फतवों की नगरी देवबंद में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के पकड़े जाने का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी बांग्लादेश, कजाकिस्तान, पाकिस्तान, अफगानिस्तान समेत कई आतंकी संगठनों से जुड़े आतंकी यहां पकड़े जा चुके हैं. फर्जी आधारकार्ड और पासपोर्ट समेत कई दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं. देश में किसी भी राज्य में आतंकी मिलते हैं तो यूपी पुलिस और एटीएस देवबंद में अपना डेरा डाल लेती है. किसी भी राज्य में आतंकी पकड़े जाते हैं तो देवबंद से उनका कनेक्शन जरूर मिलता रहा है.