उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ में पारिवारिक तनाव में 2 सगे भाइयों ने दी जान - Two brothers committed suicide

मेरठ से सनसनीखेज घटना सामने आई है. जहां अलग-अलग मामलों में सगे भाइयों ने आत्महत्या कर ली.

प्रतिकात्मक चित्र.
प्रतिकात्मक चित्र.

By

Published : Nov 20, 2022, 8:01 PM IST

Updated : Nov 20, 2022, 8:12 PM IST

मेरठ:जनपद के कंकरखेड़ा इलाके में शनिवार को एक घर के 2 चिराग बुझ गए. युवक ने पारिवारिक तनाव से तंग आकर जान दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. कंकरखेड़ा के श्रद्धापुरी में रहने वाला पिंटू उर्फ अक्षय मजदूरी करता है. अक्षय को उसकी बुआ गीता ने गोद लिया था. अक्षय को कहीं से शराब की लत लग गई. इसी लत ने 6 महीने पहले अक्षय से उसकी मां समान बुआ को छीन लिया. बुआ गीता की बीमारी में मौत हो गई. अक्षय उसका इलाज न करा सका. अक्षय का सगा भाई अंकित सदर में रहता है. शनिवार रात अक्षय का शव घर में पड़ा मिला. मौके पर पड़ोसियों ने पहुंचकर अक्षय का शव देखकर पुलिस को बताया. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

पुलिस ने अक्षय के भाई अंकित को बुलवाया. पड़ोसियों ने बताया कि शनिवार को अक्षय शराब की 2 बोतल लेकर घर जाते दिखा था. माना जा रहा है कि अक्षय ने जमकर शराब पी, इसके बाद जहर खा लिया. पड़ोसियों ने यह भी बताया कि अक्षय की मोहल्ले की किसी युवती से फोन पर बातचीत होती थी. अनुमान है कि दोनों में किसी बात पर विवाद हुआ हो और अक्षय ने यह कदम उठा लिया. अंकित ने पुलिस को बताया कि अक्षय ने उसे शनिवार को फोन कर कहा था कि उसकी तबीयत खराब हो रही है. मैंने ध्यान नहीं दिया, हो सकता है उसी वक्त उसने जहर खाया होगा.

अंकित ने बताया कि उसने पड़ोस की सपा नेत्री नेहा गौर को भी यह बताया था. इसके बाद नेहा अक्षय के घर एंबुलेंस लेकर पहुंची. अस्पताल में डॉक्टरों ने अक्षय को मृत घोषित कर दिया. सपा नेत्री नेहा गौर द्वारा मामले की जानकारी कंकरखेड़ा थाना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर उत्तम सिंह राठौर ने मृतक का पंचनामा भरने के बाद मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढे़ं-दारोगा आत्महत्या मामले में महिला सिपाही सस्पेंड, पत्नी की तहरीर पर FIR दर्ज

Last Updated : Nov 20, 2022, 8:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details