मेरठ: जिले के थाना मवाना क्षेत्र में गुरुवार को सुबह छात्रों के दो गुट भरे बाजार आपस में भिड़ गए. बाइकों पर सवार छात्रों के बीच पहले शिवालिक बैंक के बाहर हाथापाई हुई, इस घटना के बाद एक छात्र ने तमंचे से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इससे बाजार में हड़कंप मच गया.
मेरठ: दो छात्र गुटों में झड़प, बीच बाजार ताबड़तोड़ फायरिंग
जिले के थाना मवाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह किसी बात को लेकर दो छात्र गुटों में भरे बाजार झड़प हो गई. इसी बीच एक छात्र ने तमंचे से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसके बाद बाजार में अफरातफरी मच गई. मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है.
अफरा-तफरी का फायदा उठाकर सभी छात्र मौके से फरार हो गए. जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली. इसमें छात्रों की तस्वीरें साफ दिखाई दी. घटना के बाद देहात एसपी अविनाश पांडेय ने आरोपी छात्रों का पता लगाने और उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की बात कही है.
इसे भी पढ़ें:-कौशाम्बी: बेखौफ बदमाशों ने परिवार को बंधक बना लूटे 6 लाख रुपये
अफरातफरी का फायदा उठाकर सभी छात्र मौके से फरार हो गए. पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली है, जिसमें छात्रों की तस्वीरें कैमरे में साफ दिखाई दी हैं. आरोपी छात्रों की पहचान कर जल्द कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
-अविनाश पांडेय, एसपी