उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ में दो दोस्तों की पिटाई, दाढ़ी नोंचकर झील में फेंकने की कोशिश - UP Police latest news

मेरठ में घूम रहे दो दोस्तों को दो आरोपियों ने पहले जमकर पीटा इसके बाद एक दोस्त की दाढ़ी नोचकर झील में फेंकने की कोशिश की. आसपास के लोग जुटने पर आरोपी भाग निकले. पुलिस मामले की जांच कर रही है. एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

Etv bharat
मेरठ के सरधना इलाके में एक शख्स की पिटाई के बाद उसकी दाढ़ी नोची

By

Published : Jun 12, 2022, 7:11 PM IST

Updated : Jun 12, 2022, 9:04 PM IST

मेरठःजिले के सरधना में एक शख्स की पिटाई के बाद उसकी दाढ़ी नोची गई औऱ झील में फेंकने की कोशिश की गई. यह घटना सरधना में सलावा पुलिस चौकी इलाके की है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिनके साथ मारपीट की गई उनकी स्थिति अब सामान्य है.

शनिवार शाम को जीशान दोस्त अशरफ के साथ झील के पास सैर करने गया था. इस बीच दो लोगों ने अचानक उन पर हमला बोल दिया. दोनों दोस्तों ने विरोध किया तो एक आरोपी ने जीशान की दाढ़ी नोच ली और उसे झील में फेंकने की कोशिश की. शोर सुनकर आसपास के लोग जुटे तो दोनों हमलावर भाग निकले.

पुलिस अफसर ने दी यह जानकारी.


इस मामले में पुलिस ने हमलावरों की पहचान दीपक और भूरा के रूप में की है. पुलिस का कहना है कि दाढ़ी नोचने की बात गलत है. हालांकि पीड़ित और उसके परिवार का यही कहना है कि हमलावरों ने जीशान की दाढ़ी नोची थी. हमलावरों ने ईंट मारकर जीशान को घायल भी किया था. पुलिस ने जख्मी जीशान को अस्पताल में भर्ती कराया है. इस मामले में एसएसपी प्रभाकर चौधरी का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. एक आरोपी भूरा को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिनके साथ मारपीट की गई है उनकी स्थिति अब सामान्य है. दूसरे आरोपी दीपक की तलाश की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jun 12, 2022, 9:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details