उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Meerut News: दबंगों से परेशान परिवार ने दी पलायन की धमकी, एसएसपी से लगाई इंसाफ की गुहार

मेरठ में दबंगों से परेशान पीड़ित परिवार ने पलायन की धमकी दी है. उनका कहना है कि आए दिन दबंग उन्हें जान से मारने की धमकी देते है. इसी के चलते वह एसएसपी कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने इंसाफ की गुहार लगाई है.

पलायन की धमकी
पलायन की धमकी

By

Published : Jan 25, 2023, 4:58 PM IST

जानकारी देते हुए पीड़ित मोहित

मेरठ:जनपद में एक परिवार ने दबंगों से तंग आकर पलायन की धमकी दी है. पीड़ित न्याय की उम्मीद में सपरिवार बुधवार को एसएसपी पहुंचा और दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वहीं, इस मामले में एसएसपी फलावदा पुलिस इंस्पेक्टर को तत्काल जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

मेरठ जिले के कस्बा फलावदा निवासी मोहित तोमर ने बताया कि कस्बे में आशा देवी की राशन की सरकारी गल्ले की दुकान में कुछ दिन पूर्व कस्बा निवासी लोगों ने कम राशन देने को लेकर दुकान पर हंगामा कर दिया था. जिसके बाद मोहित ने आरोपी सस्ता गल्ला विक्रेता की शिकायत अधिकारियों से की थी. तब उक्त युवक मोहित तोमर सस्ता गल्ला विक्रेता की दुकान पर विरोध करने पहुंचा था. उसका आरोप है कि राशन वितरण करने वाले सागर पुत्र बालेश्वर और आरव प्रजापति पुत्र बालेश्वर ने अभद्रता करते हुए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया.

मोहित का आरोप है कि इस दौरान आरोपियों ने उसे गोली मारने की भी धमकी दी. साथ ही उसके खिलाफ उल्टा फलावदा थाने में शिकायत कर दी थी, जिसके बाद मोहित तोमर को आए दिन पुलिस परेशान करने लगी. मोहित का आरोप है कि आरोपी कस्बे के दबंग हैं. उसे कस्बे से पलायन करने की धमकी दे रहे हैं. इसी के चलते बुधवार को मोहित पत्नी और बच्चों के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचे. न्याय की गुहार लगाई. इसके साथ ही पीड़ित का कहना है कि उसने अपने मकान पर भी पलायन करने के पोस्टर चस्पा कर दिए हैं. साथ ही एसएसपी को भी अपनी समस्या से अवगत करा दिया है. इसके अलावा पलायन की भी धमकी दी है. वहीं, इस मामले में एसएसपी फलावदा पुलिस इंस्पेक्टर को तत्काल जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़ें-Meerut News : SSP ऑफिस के पास खड़ी फॉर्च्यूनर से अवैध पिस्टल और मैगजीन बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details