मेरठ: मेरठ में शनिवार को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान मेडिकल थाने का टॉप टेन बदमाश तरुण घायल हो गया, जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने काफी देर तक कॉम्बिंग भी की, लेकिन दूसरे बदमाश का कोई सुराग नहीं लग सका.
पुलिस एनकाउंटर में टॉप टेन बदमाश घायल - Police encounter meerut
मेरठ मेडिकल थाना क्षेत्र में शनिवार को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस एनकाउंटर में टॉप टेन बदमाश तरुण घायल हो गया. कुख्यात तरुण पर रेप और आर्म्स एक्ट समेत कई अपराधिक मामले दर्ज हैं.
मेरठ के थाना मेडिकल क्षेत्र में तरुण और उसका एक साथी स्कूटी पर सवार होकर किसी वारदात को अंजाम देने के लिए जा रहे थे. तभी पुलिस को बदमाशों के मेडिकल थाना क्षेत्र में होने की सूचना मिली. जानकारी होने पर पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की. पुलिस ने जैसे ही रुकने का इशारा किया, बदमाश तरुण और उसके साथी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश तरुण के पैर में गोली लग गई. हालांकि उसका साथी भागने में कामयाब हो गया. घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस अधिकारी के मुताबिक गिरफ्तार बदमाश तरुण पर रेप और आर्म्स एक्ट समेत सात मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस पिछले काफी समय से उसकी तलाश में जुटी थी. आखिरकार मुठभेड़ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस फरार बदमाश की तलाश में जुटी है.