उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: तीन नये कोरोना पॉजिटिव मिले, तबलीगी जमात से जुड़े हैं सभी मरीज

उत्तर प्रदेश के मेरठ में तीन नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. यह तीनों तबलीगी जमात से जुड़े हुए हैं. इसके साथ ही मेरठ में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 37 हो गयी है.

etv bharat
डॉ. राजकुमार, सीएमओ, मेरठ

By

Published : Apr 9, 2020, 2:57 AM IST

मेरठ:जिले में बुधवार को कोरोना पॉजिटिव के तीन नए मामले सामने आए हैं. इनमें से दो मरीज सरूरपुर थाना क्षेत्र, जबकि एक भावनपुर क्षेत्र का है. इन तीनों नये कोरोना पॉजिटिव के सामने आने के बाद मेरठ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 37 हो गई है.


सीएमओ डॉ. राजकुमार ने बुधवार शाम को कोरोना संक्रमित मरीजों के रिपोर्ट की जानकारी देते हुए बताया कि, आज 32 सैम्पल जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें से एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे मेडिकल में शिफ्ट किया जा रहा है. मंगलवार को दो टेस्ट रिपोर्ट पेंडिंग थी उनकी भी आज रिपोर्ट आ गई है, ये दोनों भी पॉजिटिव हैं. ये दोनों थाना सरूरपुर क्षेत्र के हैं. जिन तीन लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है वह तीनों लोग तबलीगी जमात से जुड़े हैं.

इन तीन नये मामलों के सामने आने के बाद मेरठ में कोरोना संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 37 पहुंच गयीहै. हालांकि इनमें से एक मरीज की मौत पहले ही हो चुकी है.

सीएमओ के मुताबिक अब तक मेरठ में 656 सैंपलों की जांच की जा चुकी है जिनमें से 401 निगेटिव रहे. अभी करीब दो सौ सैंपल्स की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details