मेरठ: पश्चिमी उत्तर प्रदेश में नशे का कारोबार करने वाले गांजा तस्करों पर एसटीएफ की टीम की बड़ी कार्रवाई सामने आई है. एसटीएफ की मेरठ यूनिट ने अलीगढ़ के टप्पल में गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस और एसटीएफ ने गांजा तस्करों से लाखों रुपये की कीमत का 11 कुंटल गांजा बरामद किया है.
STF की मेरठ यूनिट ने तीन गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार - three accused arrested
एसटीएफ की मेरठ यूनिट ने अलीगढ़ के टप्पल इलाके से गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से बरामद गांजे की कीमत लाखों में बताई जा रही है.
एसटीएफ के अधिकारियों की माने तो पश्चिमी उत्तर प्रदेश में नशे की इस खेप को सप्लाई किया जाना था. मुखबिर की सटीक सूचना के आधार पर अलीगढ़ जिले के टप्पल इलाके में एसटीएफ और पुलिस ने मिलकर नशे के सौदागरों की घेराबंदी की. ट्रक में लादकर यह लोग नशे की बड़ी खेप ले जा रहे थे.
एसटीएफ की टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद अब इस गैंग के अन्य सदस्यों की भी तलाश जारी है. अधिकारियों की माने तो एक बड़े नेटवर्क से यह लोग जुड़े हैं, जो नशे के कारोबार में लिप्त हैं. मोटे मुनाफे के लालच में यह लोग ट्रकों में छिपाकर नशीली सामग्री का कारोबार करते हैं. फिलहाल आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.