उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Bhuvneshwar Kumar: क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार बने पिता, पत्नी नुपूर ने दिया बेटी को जन्म

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार बुधवार को पिता बन गए. उनकी पत्नी नूपुर ने एक अस्पताल में बेटी को जन्म दिया. उनके घर में जश्न का माहौल हे.

क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार बने बेटी के पिता...घर में जश्न का माहौल
क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार बने बेटी के पिता...घर में जश्न का माहौल

By

Published : Nov 24, 2021, 3:41 PM IST

Updated : Nov 24, 2021, 6:54 PM IST

मेरठः अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) की पत्नी नूपुर (Bhuvneshwar Kumar wife Nupur) ने बुधवार की सुबह 9 बजे दिल्ली के एक अस्पताल में बेटी को जन्म दिया. 23 नवंबर को भुवी और नूपुर (Nupur) की शादी की सालगिरह थी. शादी की सालगिरह के अगले दिन ही घर में नन्हीं किलकारी गूंजने से पूरे परिवार में जश्न का माहौल है. वर्ष 2012 से टीम इंडिया (team india) से करियर शुरू करने वाले भुवनेश्वर कुमार (Cricketer Bhuvneshwar Kumar) इस वक्त दिल्ली में हैं.



दरअसल, इसी वर्ष बीती 20 मई को भुवी के पिता किरनपाल सिंह का बीमारी के चलते निधन हो गया था. उनके पार्थिव शरीर को गंगानगर मेरठ से ले जाकर उनके पैतृक गांव बुलंदशहर जिले के लुहारली में अंतिम संस्कार किया गया था. उनके परिवार के अन्य सदस्य भी उस समय कोरोना पॉजिटिव हो गए थे. पूरा परिवार इस साल एक गहरे सदमे से गुजरा था. अब बेटी के जन्म से परिवार में खुशियां लौटीं हैं.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली प्रदूषण पर SC ने कहा, वैज्ञानिक मॉडल बनाने की जरूरत

बचपन की दोस्त नुपूर सागर से उन्होंने शादी की थी. उनकी शादी की सालगिरह के अगले दिन दोनों को माता-पिता बनने की खुशी मिली. इससे पूरे परिवार में जश्न का माहौल है. बताया जा रहा है कि भुवनेश्वर कुमार की मां इंद्रेश देवी भी इन दिनों बीमार चल रही हैं. वहीं, भुवी का कहना है कि वह अभी थोड़ा व्यस्त हैं.

भुवी और नुपूर अपनी कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हैं, जिनमें वे डॉग और पपीज के साथ नजर आते हैं. यही नहीं अपनी अलग-अलग ट्रिप के दौरान भी वह साथ तस्वीरें खिंचवाते नजर आते हैं. भुवी की बड़ी बहन रेखा ने सबसे पहले यह जानकारी साझा की.

गौरतलब है कि भुवनेश्वर कुमार ने वर्ष 2012 में टीम इंडिया की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ सीरिज में पदार्पण किया था. वह आईपीएल (ipl) में पुणे वारियर्स इंडिया की टीम का प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं. आईपीएल (ipl) के सांतवें संस्करण में नई टीम सनराइजर्स हैदराबाद में शामिल हुए और तभी से उसी टीम के लिए खेलते आ रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Nov 24, 2021, 6:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details