उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तलवार दंपति 365 दिन से लगातार लिख रहा पीएम मोदी को पत्र

यूपी में मेरठ के तलवार दंपति लगातार जनसंख्या कानून बनाने को लेकर पीएम मोदी को पत्र लिख रहे हैं. तलवार दंपति पिछले कई सालों से यह मुहिम चला रहे हैं.

meerut latest news
तलवार दंपति लिख रहा पत्र

By

Published : May 26, 2020, 1:54 PM IST

मेरठ: देश में जनसंख्या कानून बने इसके लिए जिले के तलवार दंपति दिनेश तलवार और उनकी पत्नी दीक्षा तलवार कई सालों से मुहिम चला रहे हैं. देश के अधिकतर राज्यों में अपने अभियान की मुहिम चला चुके तलवार दंपति बीते एक साल से देश के पीएम नरेंद्र मोदी को रोज एक पत्र लिख रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान भी उन्होंने लगातार पीएम को चिट्ठी लिखी.

पीएम मोदी को लिख रहे पत्र.
सुरभि परिवार ने शुरू किया था अभियानदेश में जनसंख्या नियंत्रण के लिए सरकार कोई ठोस कानून बनाए, इसके लिए सुरभि परिवार ने करीब 25 साल पहले मुहिम शुरू की थी. तब शहर के चौराहों, कलेक्ट्रेट परिसर आदि पर धरना प्रदर्शन किया जाता था. सुरभि परिवार फांउडेशन के अध्यक्ष दिनेश तलवार के मुताबिक शुरू में जब सुरभि परिवार से जुड़े लोगों ने यह मुहिम छेड़ी, तब लोगों ने उनका मजाक भी उड़ाया. लेकिन हमने हौसला नहीं हारा, अपना अभियान जारी रखा. अब हमारी तरह अन्य कई संस्थाएं इस मुहिम में आगे आई हैं. हम देश की सरकार से जनसंख्या कानून बनाए जाने की मांग कर रहे हैं. 365 दिन से लगातार लिख रहे हैं चिट्ठीसंस्था के अध्यक्ष दिनेश तलवार के मुताबिक बीते एक साल से वह रोजाना पीएम को जनसंख्या कानून बनाए जाने की मांग को लेकर चिट्ठी लिख रहे हैं. पीएम को चिट्ठी लिखने में पत्नी दीक्षा तलवार, बेटी सिमरन तलवार और बेटा यश तलवार भी मदद करते हैं. ये परिवार लॉकडाउन में लगातार प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिख रहा है. सुरभि परिवार से जुड़े लोग भी अब तक करीब 90 हजार पत्र देश के पीएम, राष्ट्रपति और जनप्रतिनिधियों को लिख चुके हैं. 170 शहरों में कर चुके है उल्टी पैदल यात्रातलवार दंपति देश के 170 बड़े शहरों में जनसंख्या के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए उल्टी पैदल यात्रा कर चुके हैं. दिनेश तलवार का कहना है देश में डॉक्टर और नर्सों की कमी है. सरकारी अस्पतालों की हालत किसी से छुपी नहीं है. कोरोना संक्रमण के कारण देश का हर व्यक्ति डरा हुआ है. यदि यह महामारी और अधिक फैली तो अस्पतालों में इलाज के लिए भी जगह नहीं मिलेगी. दिनेश तलवार ने कहा कि जनसंख्या कानून बनाना होगा. जनसंख्या नियंत्रण होने से देश की कई समस्याएं स्वयं ही समाप्त हो जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details