मेरठ: जिले में यूपी एटीएस टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. एटीएस टीम ने खालिस्तान लिब्रेशन फोर्स को हथियार सप्लाई करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. एटीएस की टीम ने जिले के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र से उसे गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पंजाब में आरएसएस नेता हत्याकांड में हथियार सप्लाई किए थे. आरोपी पर बुलंदशहर में 6 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं.
एटीएस की पूछताछ जारी
आरोपी को मेरठ के लिसाड़ी गेट क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी खालिस्तानी आंतकियों को अवैध रूप से हथियार सप्लाई करता था. यूपी एटीएस ने आरोपी को गुरुवार को लिसाड़ी गेट से गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम अरशद अली उर्फ मुंशी, निवासी लक्खीपुरा थाना लिसाड़ी गेट है. गिरफ्तार अरशद अली से एटीएस की टीम पूछताछ कर रही है.