उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: खालिस्तान लिब्रेशन फोर्स को हथियार सप्लाई करने वाला गिरफ्तार - यूपी एटीएस

यूपी के मेरठ में यूपी एटीएस टीम ने पंजाब में आरएसएस नेता हत्याकांड में हथियार सप्लाई करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी खालिस्तान लिब्रेशन फोर्स को हथियार सप्लाई करता था.

आरएसएस नेता हत्याकांड में हथियार सप्लाई करने वाला आरोपी गिरफ्तार
आरएसएस नेता हत्याकांड में हथियार सप्लाई करने वाला आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jul 9, 2020, 8:28 PM IST

मेरठ: जिले में यूपी एटीएस टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. एटीएस टीम ने खालिस्तान लिब्रेशन फोर्स को हथियार सप्लाई करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. एटीएस की टीम ने जिले के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र से उसे गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पंजाब में आरएसएस नेता हत्याकांड में हथियार सप्लाई किए थे. आरोपी पर बुलंदशहर में 6 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं.

एटीएस की पूछताछ जारी
आरोपी को मेरठ के लिसाड़ी गेट क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी खालिस्तानी आंतकियों को अवैध रूप से ​हथियार सप्लाई करता था. यूपी एटीएस ने आरोपी को गुरुवार को लिसाड़ी गेट से गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम अरशद अली उर्फ मुंशी, निवासी लक्खीपुरा थाना लिसाड़ी गेट है. गिरफ्तार अरशद अली से एटीएस की टीम पूछताछ कर रही है.

एटीएस ने दी जानकारी
एटीएस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार अरशद उर्फ मंशी के खिलाफ थाना खुर्जा देहात, थाना छतारी बुलंदशहर और थाना दादरी गौतमबुद्धनगर में हत्या व लूट के मुकदमे दर्ज हैं. शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि अरशद 2016 में पंजाब में हुई आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या में शामिल आरोपियों को अवैध रूप से हथियार सप्लाई करने वालों में शामिल था.

पंजाब पुलिस करेगी कार्रवाई
इसके अलावा अरशद ने कुख्यात गैंगस्टर सुखप्रीत सिंह निवासी मोगा पंजाब को भी अवैध हथियारों की सप्लाई की थी. सुखप्रीत खालिस्तानी आतंकवादियों का समर्थक बताया जा रहा है. फिलहाल एटीएस पूछताछ कर रही है. पूछताछ के बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई पंजाब पुलिस की ओर से की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details