मेरठ:उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुनील भराला ने आज विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक की. बैठक के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर बयान देते हुए कहा कि यूपी के हिंदुओं को समाजवादी पार्टी का शासनकाल अच्छे से याद है. अखिलेश यादव के कार्यकाल में जिस तरह से गुंडाराज था वो यूपी के हिंदूओं को अच्छी तरीके से याद है.
सुनील भराला ने कहा कि इस बार फिर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनाएगी और सीटें 300 से ज्यादा आएंगी. अखिलेश यादव जो मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं वो मजह मुंगेरीलाल के सपने हैं. इस मौके पर उन्होंने शायर मुनव्वर राना को लेकर भी तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि मुनव्वर राणा को अफगानिस्तान से ज्यादा लगाव है तो अच्छा होगा कि वह वहां चले जाएं.