उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ में मानव बम बनकर घूम रहे हैं मरकज से निकले लोग: सुनील भराला - corona virus sypmtoms

उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष पंडित सुनील भराला ने पत्रकार वार्ता में कहा कि दिल्ली निजामुद्दीन मरकज से निकले जमाती मानव बम बनकर पूरे देश में घूम रहे हैं.

उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण परिषद अध्यक्ष पंडित सुनील भराला.
उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण परिषद अध्यक्ष पंडित सुनील भराला.

By

Published : Apr 4, 2020, 11:33 PM IST

मेरठ: उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष पंडित सुनील भराला ने कहा कि दिल्ली निजामुद्दीन मरकज से निकले जमाती मानव बम बनकर पूरे देश में घूम रहे हैं. उनके इस तरह से घूमने से देश को खतरा बढ़ रहा है.

उन्होंने दिल्ली से आए जमातियों को खुद ही सामने आकर सहयोग करने की अपील की है. सुनील भराला ने अपने बयान का वीडियो भी जारी किया है. पंडित सुनील भराला ने कहा कि ऐसे लोगों को सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करना चाहिए.

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव की इस लड़ाई में देश के साथ सभी को खड़ा होना चाहिए. अध्यक्ष सुनील भराला ने इस मामले में दिल्ली पुलिस के उन अधिकारियों के खिलाफ भी जांच के बाद कार्रवाई करने की मांग की जिन्होंने जमात के इस कार्यक्रम की अनुमति दी.

उन्होंने दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किये जाने की मांग की. कोरोना वायरस को लेकर चल रहे लॉकडाउन के बारे में सुनील भराला ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार जनता के हित में कदम उठा रही है. जरूरतमंदों तक हेल्पलाइन पर सूचना मिलने पर सहायता पहुंचाई जा रही है. गरीब और बेसहारा लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details