मेरठःलालाकुर्ती थाना क्षेत्र में रविवार शाम दो बदमाश एक बुजुर्ग महिला से कुंडल छीनकर भाग रहे थे. इसी समय महिला की पौत्री रिया ने अकेले ही बहादुरी का परिचय देते हुए दोनों बदमाशों से भिड़ गयी और मोटर साइकिल समेत उनको गिरा लिया. लेकिन दोनों बदमाश मौके से भाग निकले थे. इसके बाद मेरठ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 6 घंटे के अन्दर उक्त दोनों बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार करते हुए लूटे गये कुंडल बरामद कर लिये गए. वहीं, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ ने बहादुर लड़की रिया को सम्मानित किया.
रिया को एसएसपी ने बुके और मोमेंटो देते हुए उसकी एकेडिमिक बैकग्राउंड पूछा. रिया ने बताया कि बीए मोदीनगर के ही एक कॉलेज से किया है. वहीं, एसएसपी ने बहादुर बिटिया को आगे खूब पढ़ने और करियर बनाने के लिए उत्साहित किया. कहा कभी डरना नहीं ऐसे ही आगे बढ़ती रहो. आप पूरे समाज के लिए प्रेरणा हैं. पूछा कि मेरठ क्यों आई थी, रिया ने बताया कि रिश्तेदार रहते हैं उनसे मिलने अम्मा के साथ आई थी. वहीं, भाजपा नेता विनीत अग्रवाल शारदा ने भी बहादुर बिटिया को सम्मानित किया और कहा की बेटी को सम्मान करके वह खुद गौरवांवित महसूस कर रहे हैं. रिया के घर पहुंच कर भाजपा नेता ने फूल देकर बहादुर बेटी का सम्मान किया. बहादुर बेटी रिया को समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी सम्मानित किया.