उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हवन-पूजन कर पुलवामा अटैक में शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि, जगह कार्यक्रम - बीजेपी विधायक सोमेंद्र तोमर

श्रीनगर के पुलवामा अटैक 14 फरवरी 2019 में हुए आतंकी हमले को आज 3 साल हुए पूरे. मेरठ दक्षिण विधानसभा से बीजेपी विधायक सोमेंद्र तोमर ने पुलवामा शहीदों की याद में कराया हवन. मेरठ में आज कई सामाजिक संगठनों ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि.

ETV Bharat
पुलवामा अटैक

By

Published : Feb 14, 2022, 4:46 PM IST

मेरठःजम्मू-कश्मीर श्रीनगर के पुलवामा में 14 फरवरी 2019 में हुए आतंकी हमले को आज 3 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर मेरठ में आज कई सामाजिक संगठनों ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. पुलवामा अटैक में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे.

पुलवामा में शहीद सीआरपीएफ के वीर सपूतों को याद करते हुए मेरठ में अलग-अलग स्थानों पर कई कार्यक्रम हुए. इस दौरान शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. शहीद वीर सपूतों की आत्मा की शांति के लिए हवन का आयोजन भी किया गया.

यह भी पढ़ें- लखीमपुर कांड पर मेनका गांधी ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- लाखों लोग उठा रहे कोर्ट के आदेश पर सवाल


गौरतलब है की आज ही के दिन वीर जवानों ने देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी थी. उनकी आत्मा की शांति के लिए सामाजिक संगठनों की तरफ से प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया.

मेरठ दक्षिण विधानसभा से बीजेपी के विधायक सोमेंद्र तोमर ने पुलवामा शहीदों की याद में हवन कराया गया. वहीं कई निजी संस्थाओं में हमले के शहीदों को याद किया गया. विद्यार्थियों ने भी पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details