मेरठ :मेरठ में समाजवादी पार्टी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. बीते दिनों समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह के बीजेपी में शामिल होने के बाद प्रदेश अध्यक्ष ने विपिन चौधरी को पार्टी का नया जिलाध्यक्ष बना दिया. शुक्रवार को नवनियुक्त जिलाध्यक्ष के द्वारा पार्टी कार्यालय पर एक बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक से सपा के तीनों विधायक समेत महानगर अध्यक्ष और तमाम वरिष्ठ नेताओं ने दूरी बनाए रखी.
गौरतलब है कि बीते दिनों सपा के जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह ने अचानक समाजवादी पार्टी से किनारा कर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली थी. इसके बाद पार्टी में अंदरूनी कलह की बात सामने आई थी. इससे पहले भी देखा गया था कि जब निकाय चुनावों में सपा प्रत्याशी के समर्थन में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने रोड शो किया था, तब भी सपा के शहर विधायक रफीक अंसारी और किठौर से विधायक शाहिद मंजूर ने इससे दूरी बनाए रखी थी. नतीजा ये रहा कि पार्टी में आपसी कलह के चलते यहां तीसरे नम्बर पर निकाय चुनाव में सन्तोष करना पड़ा था. इस बार मेरठ जिले की बागडोर पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर विपिन चौधरी को दी गई है. विपिन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव के खास माने जाते हैं.