मेरठः जिले में एक परिवार ने अपने बेटे को नशे से आजादी दिलाने के लिए नशा मुक्ति केंद्र भेजा, लेकिन बेटा वहां अपराधी बन बैठा. मेरठ पुलिस ने एक ऐसे ही गैंग का पर्दाफाश किया है, जहां सेना में सूबेदार का बेटा अब लुटेरा बन बैठा है. नशा मुक्ति केंद्र में इस आरोपी का गठजोड़ अपराधियों से हो गया. जिसके बाद उसने शहर में लूट की वारदात को अंजाम देना शुरू कर दिया था. पुलिस की मानें तो करीब आधा दर्जन थाना क्षेत्रों में इस गैंग में 10 से अधिक लूट की वारदातों को अंजाम दिया है.
मेरठ के थाना नौचंदी पुलिस ने बुलेट सवार लुटेरों के गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस बुलेट गैंग ने मेरठ में आतंक मचा रखा था. मेरठ के नौचंदी रेलवे रोड, लाल कुर्ती, सदर बाजार समेत करीब आधा दर्जन थाना क्षेत्रों में लूट की 10 से भी अधिक वारदातों को अंजाम दिया है. पुलिस ने लूट के कुंडल और दूसरे आभूषण समेत तीन वाहन भी बरामद किए हैं. जिसमें लूट के दौरान इस्तेमाल की जाने वाली बुलेट मोटरसाइकिल भी शामिल है.