मेरठ: 15 लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सात लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक आरोपी फरार हो गया. गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो बाइक, दो एक्टिवा और एक स्विफ्ट डिजायर कार समेत हथियार बरामद किए गए हैं.
इंजीनियरिंग के छात्र बन गये लुटेरे...
- पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सात लुटेरों को गिरफ्तार किया है.
- गिरफ्तार लूटेरों में अंकुर, प्रशांत, प्रदीप, शाकिर, अजमान, कासिफ और सुनिल हैं, जबकि आमिर नाम का आरोपी फरार है.
- लुटेरोंके पास से लूट की दो बाइक, दो एक्टिवा और एक स्विफ्ट डिजायर कार समेत हथियार बरामद किए गए हैं.
- यह गिरोह अब तक 15 लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुका है.
- गिरोह के सातों आरोपी शहर के एक प्रतिष्ठित कॉलेज में फार्मेसी और इंजीनियरिंग के छात्र हैं.
- ये सभी ब्रांडेड कपड़े, जूते और अन्य सामान प्रयोग करने के शौकीन बताए जा रहे हैं.
- गिरोह के सभी आरोपी मेरठ, सरधना और खतौली क्षेत्र के निवासी हैं.
- गिरोह के सदस्य मेरठ, मुजफ्फरनगर और गाजियाबाद में दो पहिया और चार पहिया वाहनों की लूट करते थे.
- लूट के बाद कुछ वाहनों को कबाड़ी के पास कटवा दिया जाता था.