उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: SDM का पेशकार कर रहा था ये शर्मनाक काम, पकड़ा गया - एसडीएम कमलेश कुमार गोयल

उत्तर प्रदेश के मेरठ स्थित मवाना कस्बे में एंटी करप्शन टीम ने मंगलवार को एसडीएम कमलेश गोयल के पेशकार को 25 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया. टीम पेशकार से थाने में पूछताछ कर रही है.

meerut news
पेशकार सुल्हढ सिंह रिश्वत लेते गिरफ्तार .

By

Published : Oct 28, 2020, 5:01 AM IST

मेरठ: एन्टी करप्शन ने मंगलवार को मवाना एसडीएम के पेशकार को 25 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ लिया. फलावदा थाना क्षेत्र के नागौरी निवासी एक व्यक्ति से पेशकार ने रिश्वत मांगी थी. टीम पेशकार से पूछताछ कर रही है.

एसडीएम कमलेश कुमार गोयल का पेशकार सुल्हढ सिंह दो पक्षों के बीच जमीन के विवाद में अंतिम निर्णय कराने के वास्ते नगोरी गांव निवासी सतेन्दर सिंह के यहां गया था. उसने सतेंद्र के पक्ष में फैसला कराने के नाम पर 25 हजार रुपये की मांग रखी थी. पीड़ित की शिकायत पर एंटीकरप्शन टीम ने पेशकार को रंगेहाथ 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ लिया.

संभल का रहने वाला है आरोपी
एन्टी करप्शन के प्रभारी अशोक कुमार ने सात सदस्यीय टीम के साथ थाने लाकर आरोपी पेशकार से पूछताछ की. आरोपी पेशकार सुल्हढ सिंह संभल जिले का रहने वाला है. फिलहाल थाना मेडिकल अंतर्गत तक्षशिला कॉलोनी में रहता है. एन्टी करप्शन के प्रभारी ने बताया कि सुल्हढ सिंह दो पक्षों के बीच जमीन के विवाद को सुलझाने के लिए सतेन्द्र सिंह से 25 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी. पीड़ित सतेन्दर सिंह ने सोमवार को मामले की शिकायत एन्टी करप्शन विभाग में की थी. मंगलवार को एन्टी करप्शन टीम ने कोर्ट में पीड़ित से रिश्वत लेते समय पेशकार सुल्हढ़ सिंह को रंगेहाथ पकड़ लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details