उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: सड़क हादसे में मीटर रीडर की मौत, शव लेकर सर्किट हाउस पहुंचे सपाई

यूपी के मेरठ में एक्सीडेंट में हुई मीटर रीडर की मौत के बाद मृतक के परिजन और सपा पार्टी के कार्यकर्ता युवक के शव को लेकर सर्किट हाउस पहुंचे, जहां उन्होनें अपनी कुछ मांगें रखी हैं.

मीटर रीडर की मौत पर हंगामा.

By

Published : Oct 25, 2019, 7:59 AM IST

मेरठ:जिले में सड़क हादसे के दौरान मीटर रीडर की मौत के बाद समाजवादी कार्यकर्ताओं ने सर्किट हाउस का घेराव किया. जिले के सर्किट हाउस पर सपा कार्यकर्ता मृतक के शव लेकर पहुंच गए, जहां उन्होंने ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा से मिलने की मांग की.

जानकारी देता मृतक का भाई.

परिजनों में आक्रोश

  • मेरठ के बहसूमा इलाके में मीटर रीडर की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी.
  • हादसे के बाद सपा के कार्यकर्ता मृतक मीटर रीडर का शव लेकर सर्किट हाउस पहुंचे.
  • मृतक परिवार मुआवजे की मांग को लेकर काफी आक्रोश में है.
  • एसपी सिटी समेत भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची.
  • बिजली विभाग के अधिकारियों ने हर संभव मदद करने का वादा किया है.

मदद के बाद ही अंतिम संस्कार
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के हंगामे की सूचना पर भारी पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद खुद एसपी सिटी ने कमान संभाली. विद्युत विभाग के अधिकारियों ने परिवार की मदद करने का आश्वासन दिया है. सपा नेताओं कहना है कि अगर मदद हुई, तब ही शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें:-मेरठ: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या करने का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details