मेरठ: पश्चिमी यूपी को अलग राज्य बनाने की मांग को लेकर अब भाजपा के नेता ही आमने सामने आ गए हैं. रविवार को जहां केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने पश्चिमी यूपी को अलग राज्य बनाने की मांग उठाई थी. वहीं, भाजपा के फायरब्रांड नेता पूर्व विधायक संगीत सोम ने इस मांग को अनुचित बताया है. संगीत सोम का कहना है कि अगर ऐसा होता है तो पश्चिमी यूपी मिनी पकिस्तान बन जाएगा.
भारतीय जनता पार्टी और उनके सहयोगी दलों की केंद्र और प्रदेश में सरकार है. रविवार को मेरठ में अंतराष्ट्रीय जाट संसद कार्यक्रम का आयोजन हुआ. उसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग राज्य बनाने की मांग केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने रखी थी. इतना ही नहीं भारतीय जनता पार्टी के मुजफ्फरनगर से सांसद डॉ. संजीव बालियान ने जहां पश्चिमी यूपी को अलग राज्य बनाने की बात उठाई वहीं उन्होंने मेरठ को उसकी राजधानी बनाने की भी बात कही थी.
पश्चिमी यूपी से डॉ. संजीव बालियान सरकार में सिर्फ मंत्री ही नहीं हैं बल्कि भाजपा के बड़े जाट नेताओं में भी शुमार रखते हैं. केंद्रीय मंत्री के बयान के बाद अब वेस्ट यूपी में उनकी ही पार्टी के नेता उनकी इस मांग को गलत बता रहे हैं. संजीव बालियान की इस मांग का विरोध भी भाजपा ने करना शुरू कर दिया है. भाजपा नेता उनके बयान पर आपत्ति दर्ज करा रहे हैं.
तो पश्चिम यूपी मिनी पाकिस्तान बन जाएगाःभारतीय जनता पार्टी के फायरब्रांड नेता कहे जाने वाले मेरठ की सरधना विधानसभा सीट से विधायक रह चुके संगीत सोम ने अपनी ही पार्टी के मंत्री के इस बयान पर प्रतिक्रिया दी है. संगीत सोम का कहना है कि पश्चिमी यूपी अगर अलग राज्य बन गया तो यह मिनी पाकिस्तान बन जाएगा. उन्होंने अपनी पार्टी के ही वरिष्ठ नेता की मांग को अनुचित बताते हुए कहा कि यह मांग करना कतई सही नहीं है.
रालोद पश्चिम यूपी को पाकिस्तान बनाना चाहता हैःपूर्व विधायक का कहना है कि पश्चिमी यूपी की डेमोक्रेसी किस तरीके से बदलती जा रही है यह तो सभी देख रहे हैं. संगीत सोम ने बिना नाम लिए कहा कि एक वर्ग विशेष की नगर निकायों में 80% तक आबादी हो गई है. पश्चिमी यूपी की मांग राष्ट्रीय लोकदल का शिगूफा है, वह हरित प्रदेश नहीं, यहां एक पाकिस्तान बनाना चाहते हैं. पश्चिमी यूपी अलग राज्य बनने का मतलब है, यहां हिंदू अल्पसंख्यक हो जाएगा और एक वर्ग की आबादी तेजी से बढ़ जाएगी.
संगीत सोम ने संजीव बालियान के बयान को निजी बतायाःसंगीत सोम ने कहा कि वह तो यह चाहते हैं कि यूपी को अगर छोटा करना है तो वेस्ट यूपी को दिल्ली में जोड़ दिया जाए. ऐसे में न ही तो अलग से विधानसभा बनाने की जरूरत पड़ेगी और न ही हाइकोर्ट बनाने की जरूरत पड़ेगी. सरकार का खर्चा भी नहीं होगा. संगीत सोम ने संजीव बालियान के बयान पर कहा कि ये उनका अपना निजी बयान हो सकता है.