मेरठ:बीजेपी विधायक संगीत सोम ने संभल के सपा सांसद शफीक उर रहमान के बयान पर पलटवार किया है. सपा सांसद ने कोरोना काल में मस्जिद खोलने की मांग की थी. इस पर सियासत गरमा गई है. भारतीय जनता पार्टी के विधायक संगीत सोम ने उनके इस बयान पर कहा कि सांसद को पता होना चाहिए कि यह उनकी खाला की सरकार नहीं है. भाजपा की सरकार है और यहां कायदे और कानून से काम किया जाता है.
सपा सांसद के बयान पर संगीत सोम का पलटवार, 'सांसद के खाला की सरकार नहीं' - सपा सांसद शफीक उर रहमान
उत्तर प्रदेश के मेरठ से बीजेपी विधायक संगीत सोम ने सपा सांसद के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि यह सपा सांसद के खाला की सरकार नहीं हैं. सरकार नियम और कायदे से काम करेगी.
सपा सांसद शफीक उर रहमान ने सवाल उठाया था कि बेशक कोरोना संक्रमण चल रहा है, लेकिन बकरीद के चलते जानवरों के बाजार खोल देना चाहिए. इसके साथ ही मस्जिद और ईदगाह में नमाज पढ़ने की आजादी होनी चाहिए. इसके बाद संगीत सोम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार कायदे और कानून से चलती है. ऐसे में जब यह संकट काल बढ़ रहा है, तमाम लोग इसके शिकार हो रहे हैं तो उन्हें ऐसे बयान देने से बचना चाहिए. उन्होंने कहा कि फिलहाल कोई भी धार्मिक स्थल नहीं खुल रहा है. ऐसे में मस्जिदों को खोलने की कैसे इजाजत दी जा सकती है.
संगीत सोम ने कहा कि सपा सांसद को भी कानून का पालन करना चाहिए. सपा सांसद अगर कानून का पालन नहीं करेंगे, तो आजम खां की ईद जेल में मनी है, उनकी बकरीद भी जेल में मनेगी.