मेरठ: लखनऊ में सपाइयों के बवाल के बाद शनिवार को मेरठ में भी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पदयात्रा निकाली. इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने सरकार पर जमकर निशाना साधा और हाथरस कांड के आरोपियों को फांसी देने की मांग की.
मेरठ: सपाइयों ने निकाली पदयात्रा, कहा- हाथरस कांड के आरोपियों को दी जाए फांसी - हाथरस कांड
हाथरस कांड को लेकर देशभर के लोगों में उबाल है. शनिवार को मेरठ में सपा कार्यकर्ताओं ने पदयात्रा निकाली. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आरोपियों को फांसी देने की मांग की.
बता दें कि हाथरस कांड को लेकर राजनीति चरम पर है. शनिवार को भारी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पदयात्रा निकालकर सर्किट हाउस स्थित कलेक्ट्रेट पहुंचे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने हाथरस प्रशासन और पुलिस के रवैये को गैर जिम्मेदाराना करार दिया. कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
हंगामे की आशंका को देखते हुए कई थानों की पुलिस और आरएएफ बल तैनात कर दिया गया. इस इलाके को पूरी तरह से छावनी में तब्दील कर दिया गया. पदयात्रा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड-19 की गाइडलाइन का सरेआम उल्लंघन किया गया. जिला मुख्यालय पहुंचकर सपाइयों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.