मेरठ: निकाय चुनावों को ध्यान में रखकर अब राष्ट्रीय लोकदल ने खास प्लानिंग की है. पार्टी नवोदित महिला कार्यकर्ताओं को बढ़ावा देगी. उन्हें चुनाव मैदान में उतारेगी. पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता मनीषा अहलावत ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि मेरठ में खासतौर से राजनीति में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए पार्टी ने ऐसा प्लान तैयार किया है.
विधानसभा चुनाव 2022 से ठीक पहले प्रियंका गांधी ने लड़की हूं, लड़ सकती हूं के नारे के साथ खूब भागदौड़ की थी. महिलाओं को खूब टिकट भी प्रदेश में तब बांटे गए थे. हालांकि, उस तरह के परिणाम चुनाव नतीजों से सामने नहीं आए थे, जिनकी उम्मीद की जा रही थी. मेरठ में अब राष्ट्रीय लोकदल ने भी राजनीति में महिलाओं को पार्टी से जोड़े के लिए खास प्लान बनाया है. यहां रालोद ने पार्टी से नवोदित कार्यकर्ताओं को जोड़ने का संकल्प लिया है. पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता मनीषा अहलावत ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि पार्टी ने अब ये निर्णय लिया है कि वह अब महिलाओं को जोड़ेगी.
बता दें कि इसके लिए पार्टी ने निकाय चुनाव से पहले ही यह अनूठा प्रयोग करने के लिए योजना भी बना ली है. मनीषा अहलावत ने कहा कि पार्टी निकाय चुनावों में महिलाओं को बड़े पैमाने पर अवसर देगी. उन्होंने कहा कि बिना जागरूकता के हक नहीं मिल सकता. इसलिए अब आधी आबादी को पार्टी से जोड़ने के लिए पार्टी व्यापक स्तर पर कार्य करेगी. उन्होंने कहा कि हमने इस बारे में लगभग पूरा प्लान बना लिया है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल में नवोदित कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा.
उन्होंने कहा कि जो भी महिलाएं निकाय चुनावों में पार्टी के साथ आकर अपनी दावेदारी रखना चाहेंगी, उन्हें पार्टी अवसर देगी.