उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

निकाय चुनावों से पहले राष्ट्रीय लोकदल का खास प्लान, नवोदित महिला कार्यकर्ताओं को पार्टी देगी बढ़ावा - आरएसडी प्लानिंग निकाय चुनाव मेरठ

राष्ट्रीय लोकदल निकाय चुनावों के लिए खास प्लानिंग की है. पार्टी नवोदित महिला कार्यकर्ताओं को बढ़ावा देगी. पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता मनीषा अहलावत ने ईटीवी भारत से खास बातचीत कर अपनी पार्टी की प्लानिंग के बारे में चर्चा की.

मनीषा अहलावत
मनीषा अहलावत

By

Published : Nov 20, 2022, 9:28 AM IST

मेरठ: निकाय चुनावों को ध्यान में रखकर अब राष्ट्रीय लोकदल ने खास प्लानिंग की है. पार्टी नवोदित महिला कार्यकर्ताओं को बढ़ावा देगी. उन्हें चुनाव मैदान में उतारेगी. पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता मनीषा अहलावत ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि मेरठ में खासतौर से राजनीति में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए पार्टी ने ऐसा प्लान तैयार किया है.

विधानसभा चुनाव 2022 से ठीक पहले प्रियंका गांधी ने लड़की हूं, लड़ सकती हूं के नारे के साथ खूब भागदौड़ की थी. महिलाओं को खूब टिकट भी प्रदेश में तब बांटे गए थे. हालांकि, उस तरह के परिणाम चुनाव नतीजों से सामने नहीं आए थे, जिनकी उम्मीद की जा रही थी. मेरठ में अब राष्ट्रीय लोकदल ने भी राजनीति में महिलाओं को पार्टी से जोड़े के लिए खास प्लान बनाया है. यहां रालोद ने पार्टी से नवोदित कार्यकर्ताओं को जोड़ने का संकल्प लिया है. पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता मनीषा अहलावत ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि पार्टी ने अब ये निर्णय लिया है कि वह अब महिलाओं को जोड़ेगी.

मनीषा अहलावत से खास बातचीत.

बता दें कि इसके लिए पार्टी ने निकाय चुनाव से पहले ही यह अनूठा प्रयोग करने के लिए योजना भी बना ली है. मनीषा अहलावत ने कहा कि पार्टी निकाय चुनावों में महिलाओं को बड़े पैमाने पर अवसर देगी. उन्होंने कहा कि बिना जागरूकता के हक नहीं मिल सकता. इसलिए अब आधी आबादी को पार्टी से जोड़ने के लिए पार्टी व्यापक स्तर पर कार्य करेगी. उन्होंने कहा कि हमने इस बारे में लगभग पूरा प्लान बना लिया है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल में नवोदित कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा.
उन्होंने कहा कि जो भी महिलाएं निकाय चुनावों में पार्टी के साथ आकर अपनी दावेदारी रखना चाहेंगी, उन्हें पार्टी अवसर देगी.

इतना ही नहीं पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता मनीषा अहलावत द्वारा इस बारे में लिए गए निर्णय पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत सिंह चौधरी ने भी मनीषा अहलावत को पत्र लिखकर प्रसन्नता जाहिर की है. जयंत ने लिखा है कि वे पार्टी में इस खास पहलकदमी का समर्थन करते हैं. इस सन्दर्भ में पार्टी के स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं को जयंत सिंह ने निर्देश भी दिया है कि वे इसमें सहयोग करें. एक डिजिटल प्रोफॉर्मा भी इस बारे में तैयार किया गया है, जिसे भरकर कोई भी महिला या कोई भी कार्यकर्ता निकाय चुनाव राष्ट्रीय लोकदल से लड़ने की इच्छा जता सकती है.

यह भी पढ़ें:यूपी में पसमांदा मुसलमानों को लेकर सियासत तेज, बीजेपी और विपक्ष आमने सामने

पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता मनीषा अहलावत ने कहा कि हमने एक कैम्पेन शुरू किया है. इसमें हम महिलाओं से निकाय चुनावों के लिए आवेदन मांग रहे हैं. उन्होंने कहा कि महिलाएं किसी भी वार्ड से अपनी दावेदारी का चाहे वह किसी भी वार्ड से हों आवेदन कर सकती हैं. मनीषा अहलावत ने कहा कि आवेदकों की समीक्षा के लिए एक समिति रहेगी. इसमें मेरठ की प्रतिष्ठित महिलाएं भी रहेंगी, जोकि आवेदकों की समीक्षा करेगी. उन्होंने कहा कि जो भी भावी उम्मीदवार होंगी, उन्हें चुनाव के दौरान भी सपोर्ट किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि वो महिलाएं जो खुद स्वयं सक्षम हैं, वे आगे आएं. मनीषा अहलावत ने कहा कि ये पार्टी का महिलाओं को बढ़ावा देने के लिए विशेष कैम्पेन है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details