उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ में बोले श्रीकांत शर्मा, जनता में सुरक्षा का भाव बनाए रखना सरकार का लक्ष्य - 71वां गणतंत्र दिवस

यूपी के जिले मेरठ स्थित पुलिस लाइन में 71वां गणतंत्र दिवस मनाया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा रहे. इस मौके पर श्रीकांत शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में प्रदेश की पुलिस सशक्त और आधुनिक तकनीकी से लैस हो रही है.

etv bharat
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा

By

Published : Jan 26, 2020, 1:16 PM IST

मेरठ:जिले की पुलिस लाइन में धूमधाम से 71वां गणतंत्र दिवस मनाया गया. इस मौके पर जिले के सभी आलाधिकारी समेत ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा कार्यक्रम में मौजूद रहे. मंत्री श्रीकांत शर्मा ने गार्ड ऑफ ऑनर लेने के बाद ध्वजारोहण किया.

जिले की पुलिस लाइन में मनाया गया गणतंत्र दिवस.

मीडिया से बातचीत के दौरान ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में प्रदेश की पुलिस सशक्त और आधुनिक तकनीकी से लैस हो रही है. साथ ही कहा कि जनता में सुरक्षा के प्रति जो भाव सरकार दे रही है, उसे और ज्यादा मजबूत करने के लिए अब आधुनिक हथियारों को पुलिस को दिए जा रहे हैं. ताकि आमजन को पूर्ण सुरक्षा प्रदान की जा सके.

पढ़ें:पुलिस मुठभेड़ में मारा गया डेढ़ लाख का इनामी बदमाश, हेड कॉन्स्टेबल को भी लगी गोली

ABOUT THE AUTHOR

...view details