मेरठः फलवादा थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक युवक को उसके परिजन चारपाई पर लेकर एसएसपी दफ्तर पहुंचे और हंगामा किया. परिजनों का आरोप है कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी का समर्थन करने पर उसे गोली मारी गई थी. घायल युवक का काफी समय से उपचार चल रहा है. परिजनों का आरोप है कि पुलिस इस मामले में हमलावरों को गिरफ्तार करने के बजाए बचाने में लगी है.
फलावदा थाना क्षेत्र के नैडू गांव के कई लोग एक व्यक्ति को साथ लेकर एसएसपी दफ्तर पहुंचे और हंगामा करने लगे. परिजनों का आरोप है कि चुनावी रंजिश में उनके परिवार पर गांव के ही दूसरे पक्ष के कुछ लोगों ने 16 जून को जान से मारने की नीयत से हमला बोला था. हमले में परिवार के राजन को रीढ़ की हड्डी में गोली लगी थी, जबकि कई अन्य सदस्यों को गंभीर चोटें आई थी. परिजनों का कहना है कि तब से अब तक परिजन राजन का उपचार करा रहे हैं.
परिजनों का कहना है कि राजन के पैरों ने काम करना बंद कर दिया है. गोली रीढ़ की हड्डी में लगी हुई है. एसएसपी दफ्तर में परिवार के सदस्यों ने फलावदा थाना पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. परिजनों का आरोप है कि थाना पुलिस इस मामले में हमलावरों का साथ दे रही है. उनका कहना है कि हमलावर खुलेआम घूम रहे हैं, लेकिन पुलिस उनकी गिरफ्तारी तक नहीं कर रही है.