मेरठः जिले में मंगलवार को राष्ट्रीय लोकदल की एक महत्वपूर्ण बैठक मेरठ महानगर कार्यालय पर आयोजित की गई. इस बैठक में रालोद के मेरठ नगर निकाय चुनाव की चयन समिति के सदस्यों ने भाग लिया. इसमें यह निर्णय लिया गया है कि राष्ट्रीय लोक दल मेरठ में महापौर का चुनाव लड़ेगी. राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय सचिव डॉ. राजकुमार सांगवान ने कहा है कि केंद्रीय नेतृत्व को पांच सदस्य महापौर प्रत्याशी के लिए सूची भेजी जा चुकी है. उन्होंने कहा कि मुस्लिम, जाट और गुर्जर को तरजीह दी गई है. राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ताओं की भावनाओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.
पार्टी के नेताओं का कहना है कि यह निर्णय कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भावनाओं को समझते हुए लिया गया है. अब राष्ट्रीय लोकदल नगर निकाय चुनाव के अंतर्गत मेरठ महापौर का चुनाव लड़ेगा. प्रत्याशियों के नाम केंद्रीय नेतृत्व को भेज दिए गए हैं. केंद्रीय नेतृत्व को मुस्लिम जाट और गुर्जर प्रत्याशियों की सूची केंद्रीय नेतृत्व को भेजी गई है कुल पांच दावेदारों की सूची भेजी गई है. इस महत्वपूर्ण बैठक में नगर निकाय समिति के सदस्यों द्वारा फैसला लिया गया कि समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन जारी रहेगा. राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ता जहां भी चुनाव लड़ना चाहते हैं उसकी सूची भी जिले में जारी की गई.
इस मौके पर महानगर पार्टी कार्यालय पर बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश मीडिया प्रभारी सुनील रोहटा ने कहा है कि समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन जारी रहेगा, लेकिन जहां-जहां राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ता चुनाव लड़ना चाहते हैं वहां-वहां चुनाव लड़ा जाएगा. इसीलिए राष्ट्रीय लोकदल आज अपनी सूची जारी कर रहा है और जो सूची जारी की गई है व राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ता पार्षद का चुनाव राष्ट्रीय लोकदल के चुनाव चिन्ह पर लड़ेंगे.
इस दौरान जिलाध्यक्ष ने राष्ट्रीय लोकदल द्वारा नगर निकाय में पार्षद पद के प्रत्याशीयों की सूची भी जारी कर दी. नगर पालिका व नगर पंचायत के 3 प्रत्याशियों की सूची जारी की गई, जिसमें मवाना नगर पंचायत पर राष्ट्रीय लोकदल का प्रत्याशी चुनाव लड़ेगा और बाकी जगह जहां घोषित की जा चुकी है वहां राष्ट्रीय लोकदल का प्रत्याशी चुनाव लड़ेगा, बाकि जगह पर जहां घोषित आपसी सहमति से गठबंधन चुनाव लड़ेगा, जहां सहमति नहीं होंगी वहां गठबंधन के तीनों दल अपने प्रत्याशी को चुनाव लड़ाएंगे.