मेरठ:2022 में यूपी में होने वाले चुनावों को लेकर तमाम दल एक्टिव हैं. रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष व केंद्र सरकार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले भी अब यूपी की राजनीति में अपनी पैठ बनाने की कोशिश में हैं. उनका प्रयास है कि कम से कम 7 से 8 सीट बीजेपी उन्हें यूपी में दे. उन्होंने कहा कि यूपी में दलित वोट डायवर्ट करने में उनकी पार्टी मुख्य भूमिका निभा सकती है.
मेरठ रामदास अठावले ने कहा कि उनकी पार्टी अब अपना विस्तार करने की दिशा में आगे बढ़ रही है, उन्होंने कहा कि वो चाहते हैं कि जिस तरह से महाराष्ट्र में बीजेपी से उनका गठबन्धन है, ठीक वैसे ही यूपी में भी बीजेपी से उनका गठबन्धन हो. उन्होंने कहा कि यूपी में जनता मायावती का शासन देख चुकी है. अब दलित बहनजी के बाद भैया जी पर विश्वास कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि आज बीएसपी का वोटर बीएसपी से चला गया है. अठावले बोले कि बीजेपी से उनका गठबन्धन हो इस बारे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, सुनील बंसल से भी बात की है.
उन्होंने गृह राज्यमंत्री मंत्री अजय मिश्रा उर्फ टेनी को भी नसीहत दे डाली. उन्होंने कहा कि मीडिया से बदसलूकी करना गलत है. उन्होंने कहा कि वे खुद मीडिया का बेहद सम्मान करते हैं. वहीं उन्होंने कहा कि मीडिया ने ही पीएम मोदी को प्रसिद्धि दिलाई. साथ ही उन्होंने विपक्ष के द्वारा गृह राज्यमंत्री का इस्तीफा मांगने व मंत्री की बर्खास्तगी की मांग पर कहा कि ये तो पीएम ही तय करेंगे.