मेरठः रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को सीएए को लेकर सभा को संबोधित किया. इस दौरान रक्षा मंत्री ने कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया. सीएए और एनपीआर का विरोध कर रही कांग्रेस का असली चेहरा जनता को पहचानने की बात कही. उन्होंने कहा कि देश की जनता किसी के बहकावे में न आए.
देश के हर परिवार को घर देने का किया दावा
भाजपा की सीएए को लेकर आयोजित जनसभा में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. ठंड के चलते रक्षा मंत्री अपने निर्धारित समय से करीब तीन घंटे देर से मंच पर पहुंचे. अपने संबोधन के दौरान जहां रक्षा मंत्री ने केंद्र सरकार की उपलबिधयों को बताया. वहीं आने वाले वर्षों में सरकार का लक्ष्य भी बताया. रक्षा मंत्री ने कहा कि वर्ष 2022 तक देश के हर परिवार को उसका घर देने का काम केंद्र की भाजपा सरकार करेगी. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि 2024 तक देश में पीने के पानी की किल्लत नहीं होने दी जाएगी.
देश के मुसलमानों को कोई छू भी नहीं पाएगा
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सीएए को लेकर कहा कि जो मुसलमान भारत का नागरिक है, उसे कोई छू भी नहीं पाएगा. यदि किसी मुसलमान को शिकायत है तो वह हमारे पास आए. हम उसके साथ खड़े रहेंगे. रक्षा मंत्री ने कहा कि हम इंसानियत छोड़कर राजनीति नहीं कर सकते. हम देश बनाने के लिए राजनीति करते हैं. हम इंसान के बीच नफरत पैदा कर राजनीति नहीं कर सकते. कांग्रेस भ्रम फैला रही है कि देश के मुसलमानों को बाहर कर दिया जाएगा.