मेरठ:यूपी सरकार का साढ़े 4 साल का कार्यकाल पूर्ण हो चुका है. सरकार ने शनिवार को जहां अपने रिपोर्ट कार्ड के जरिये उपलब्धियों का खूब बखान किया. वहीं बीजेपी के विधायक,सांसद और तमाम मंत्री भी अलग-अलग क्षेत्रों में सरकार के साढ़े 4 साल के दौरान किए गए कार्यों को गिना रहे हैं. अब जब 2022 के विधानसभा चुनाव होने में सिर्फ 6 माह बचे हैं. ऐसे में अब सरकार भी यूपी में चहुंमुखी विकास के दावे कर रही है. ईटीवी भारत ने मेरठ के अलग-अलग स्थानों पर लोगों से योगी सरकार के अब तक के कार्यकाल पर प्रतिक्रिया ली. इस दौरान कई लोगों ने बताया कि उन्हें सीएम योगी का नेतृत्व पसन्द आया तो वहीं कई लोगों ने सरकार की आलोचना भी की.
बातचीत में युवाओं ने बताया कि सरकार के कार्यकाल में न तो नौकरियां उस तरह से नहीं निकली, जैसे सत्ता में आने से पूर्व भाजपा ने जनता वायदे किये गए थे. मेरठ के युवाओं का कहना है कि सरकार महंगाई पर भी लगाम नहीं लगा पाई. वहीं कुछ युवाओं ने कहा कि मेरठ के आसपास निजी कंपनियों को अगर सरकार स्थापित करती तो लोगों को रोजगार मिलता. कुछ युवाओं ने सरकार को ये कहकर भी चेताया कि सिर्फ नाम परिवर्तन कर देने भर से कोई हल होने वाला नहीं है, युवाओं को नौकरी चाहिए.