मेरठ :यूपी विधानसभा चुनाव 2022(UP Assembly Election 2022) को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा मेरठ जिले में चलाए जा रहे "प्रशिक्षण से पराक्रम" कार्यक्रम का बुधवार को समापन हो गया. कांग्रेस पार्टी ने कार्यकर्ताओं को ट्रेंड करने के लिए 15 दिसंबर से 5 जनवरी तक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया था. बुधवार को कांग्रेस के "प्रशिक्षण से पराक्रम" कार्यक्रम का अंतिम चरण मेरठ की सिवालखास एवं सरधना विधानसभा क्षेत्र में आयोजित किया गया.
प्रशिक्षण शिविर में कार्यकर्ताओं ने पार्टी को मजबूत बनाने के लिए हुनर सीखे. यह कार्यक्रम करीब 21 दिन तक चला. मेरठ जिले में काफी समय से सत्ता से दूर रही कांग्रेस पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में अपनी जमीन तलाशने की कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस ने मेरठ जिले में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया था. प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के सरधना विधानसभा क्षेत्र के ऑब्जर्वर भूत पूर्व कर्नल रोहित चौधरी मौजूद रहे.
कांग्रेस के 'प्रशिक्षण से पराक्रम' कार्यक्रम का बुधवार को हुआ समापन प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन कांग्रेस नेता व पूर्व कर्नल रोहित चौधरी ने शिविर कहा कि 2022 के आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी. उन्होंने कहा कि यूपी की जनता रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य व विकास के नाम पर कांग्रेस को वोट करेगी.
कांग्रेस के 'प्रशिक्षण से पराक्रम' कार्यक्रम का बुधवार को हुआ समापन रोहित चौधरी ने कहा कि पिछले 32 वर्षों में यूपी की जनता धर्म, जाति और कुशासन को झेल रही है. कांग्रेस जिलाध्यक्ष अवनीश काजला ने बताया कि जिला कांग्रेस कमेटी विधानसभा हस्तिनापुर व किठौर विधानसभा के कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण पहले ही करा चुकी है. जिला कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारी, ब्लॉक अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष, न्याय पंचायत अध्यक्षों व बूथ अध्यक्षों का प्रशिक्षण का कार्य आज पूर्ण कर लिया गया है. अब पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता को उसकी जिम्मेदारी पता है व पार्टी पूरी तरह से एक्टिव मोड़ में है.
इसे पढ़ें- यूपी में 10वीं तक के स्कूल 16 जनवरी तक बंद, 11-12वीं के छात्र सिर्फ टीकाकरण के लिए बुलाए जाएंगे...