मायावती से मोहभंग, RLD के साथ आ रहा दलित समाज: प्रशांत कनोजिया - up news
यूपी में राष्ट्रीय लोकदल सियासी तौर पर अपना जनाधार बढाने के लिए हर मुमकिन कोशिश में जुटी है. इसी को लेकर एससीएसटी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रशांत कनोजिया बुधवार को मेरठ में थे, जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पिछड़ा एवं दलित समाज पहले भी भूतपूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के साथ में था, वहीं अब फिर एक बार रालोद के साथ जुड़ रहा है.
मेरठ: राष्ट्रीय लोकदल के एससीएसटी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रशांत कनोजिया बुधवार को मेरठ में थे, उन्होंने कहा कि बीएसपी सुप्रीमो को अब दलित समाज समझ चुका है, उन्होंने कहा कि अब प्रदेश में दलित समाज राष्ट्रीय लोकदल के साथ जुड़कर प्रदेश में बदलाव चाहता है. बता दें कि प्रशांत कनोजिया RLD की न्याय यात्रा के जरीए पार्टी को मजबूत करने को लगातार जनसम्पर्क अभियान कर रहे हैं. इस मौके पर उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन RLD की देन है.
दरअसल, किसानों के मुद्दे प्रमुखता से उठाने वाली राष्ट्रीय लोकदल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने प्रशांत कनोजिया को एससीएसटी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया था जिसके बाद से लगातार प्रशांत पार्टी से दलित समाज को जोड़ने की कोशिश में जुटे हैं. शातनपुर से न्याय यात्रा के जरिए वो गांव-गांव पहुंचकर पार्टी की नीतियों से लोगों को रूबरू कराया रहे हैं.