मेरठ: हापुड़ रोड पर भांजे के साथ हुई लूटपाट की घटना पर पहुंचे पार्षद अनुज वशिष्ठ को पुलिस ने थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद पार्षद के साथियों ने जमकर हंगामा किया. मामला अधिकारियों के संज्ञान में आया तो थाना मेडिकल पुलिस ने लूट की घटना को थाना खरखौदा का बताकर पीड़ित को थाने भेज दिया. पीड़ित पार्षद ने लुटेरों के साथ ही पुलिसकर्मी पर भी कार्रवाई की मांग की है.
क्या है पूरा मामला
थाना मेडिकल इलाके के वार्ड-63 से पार्षद अनुज वशिष्ठ के रिश्तेदार शादी समारोह में शामिल होने नोएडा से आए हुए थे. बुधवार को पार्षद के भांजे सौरभ और रिषभ शादी समारोह में जा रहे थे. इसी दौरान जैसे ही वे हापुड़ रोड स्थित एमसीसी अस्पताल के पास पहुंचे तभी कार सवार कुछ बदमाशों ने उनकी कार को रोक लिया. बदमाशों ने उनके साथ न सिर्फ मारपीट की बल्कि रिषभ के गले से सोने की चेन लूट ली. घटना के बाद जान से मारने की धमकी देकर लूटेरे मौके से भाग निकले. लूट के शिकार सौरभ ने अपने मामा पार्षद अनुज वशिष्ठ को फोन करके घटना की जानकारी दी.
पुलिस ने पार्षद के साथ की बदसलूकी
पार्षद अनुज वशिष्ठ आनन-फानन में अपने कई साथियों को लेकर मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी, लेकिन पुलिसकर्मियों ने समस्या सुनने के बजाय उनके साथ बदसलूकी की. पार्षद ने कार्रवाई की मांग की तो एक पुलिसकर्मी ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया, जिसके बाद पार्षद अनुज के साथियों ने मौके पर हंगामा शुरू कर दिया.