उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ : भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद, दो गिरफ्तार - अवैध शराब

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में शराब तस्करी रोकने के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. शनिवार की रात चेकिंग के दौरान पुलिस ने 140 अवैध शराब की पेटी बरामद करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया.

जानकारी देते सीओ चक्रपाणि त्रिपाठी.

By

Published : Mar 17, 2019, 6:40 PM IST

मेरठ : ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में पुलिस ने चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की. इस दौरान पुलिस ने मौके से दो तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

जानकारी देते सीओ चक्रपाणि त्रिपाठी.

चुनाव नजदीक आते ही शराब की तस्करी तेज होती जा रही है. हरियाणा से सस्ती शराब लाकर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में सप्लाई करने के मामले सामने आ रहे हैं. तस्करी को रोकने के लिए पुलिस जिले में रात-दिन चेकिंग अभियान चला रही है. शनिवार की रात दो बजे चेकिंग के दौरान पुलिस ने 140 अवैध शराब की पेटी बरामद की.तस्कर शराब को सेब की पेटी में भरकर ले जा रहे थे.

सीओ चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि शनिवार की रात पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों तस्कर मेरठ जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details