उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाजी याकूब कुरैशी और बेटे पर पुलिस ने इनाम बढ़ाकर किया दोगुना

मेरठ पुलिस ने पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी और उनके फरार बेटे पर इनाम की राशि बढ़ा दी है. आइए जानते हैं कि इन दोनों पर पुलिस ने कितनी इनाम की कितनी राशि बढ़ाई है...

Etv Bharat
पूर्व मंत्री हाजी याकूब (फाइल फोटो)

By

Published : Jan 4, 2023, 7:22 PM IST

मामले के बारे में जानकारी देते एसएसपी रोहित सिंह सजवाण

मेरठ: पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी और उनके बेटे इमरान पर पुलिस ने इनाम की राशि बढ़ाकर दोगुनी कर दी है. अभी तक भगोड़े पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी और उनके फरार चल रहे बेटे पर 25-25 हजार रुपये की राशि घोषित थी, जिसे पुलिस ने बढ़ाकर 50-50 हजार रुपये कर दी है.

बीएसपी सरकार में मंत्री रहे मीट कारोबारी हाजी याकूब और उनके बेटे को मेरठ पुलिस ने अब तक नहीं पकड़ पाई है. जिसके चलते पूर्व मंत्री और उनके दो बेटों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. हालांकि बीते नवंबर माह में पूर्व मंत्री के एक बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी. लेकिन पुलिस ने फरार चल रहे हाजी याकूब और उनके बेटे इमरान को अब तक पकड़ नहीं पाई है.

इस संबंध में मेरठ एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि फरार चल रहे हाजी याकूब और उनके बेटे इमरान पर अब 25 हजार से बढ़ाकर 50 रुपये का इनाम कर दिया गया है. इस बारे में संस्तुति करते हुए एक रिपोर्ट भी आलाधिकारियों को भेजी गई है.

गौरतलब है कि बीएसपी सरकार में हाजी याकूब कुरैशी की काफी धाक थी. वेस्टर्न यूपी में उन्हें काफी बड़े कद का मुस्लिम लीडर माना जाता था. हाजी के पास एक मीट फैक्ट्री थी, जिसमें मीट कारोबार का अवैध धंधा चलता था. 31 मार्च 2022 इस अवैध धंधे का भंडाफोड़ हुआ. याकूब, उनकी पत्नी संजीदा बेगम, बेटे फिरोज, इमरान, मैनेजर मोहित त्यागी सहित 17 लोगों को नामजद किया गया था. इसके बाद पुलिस ने याकूब और उनके परिवार पर गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज कि.या इस मामले का खुलासा होने के बाद हाजी याकूब और उनके बेटे मौके से फरार हो गए. पुलिस ने नवंबर में पूर्व मंत्री के बेटे फिरोज को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया. वहीं पत्नी को भी जमानत मिल चुकी है. लेकिन हाजी याकूब और बेटा इमरान पुलिस की गिरफ्त से अभी भी फरार है. इनको पकड़ने के लिए मेरठ पुलिस ने इनाम की राशि को भी बढ़ा दी है.

सूत्रों के अनुसार, गैंगस्टर के तहत याकूब की 26 जगह पर करोड़ों रुपये संपत्ति को जब्त करने की तैयारी भी चल रही है. माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में हाजी याकूब कुरैशी की प्रॉपर्टी को जब्त करने के लिए सरकारी मशीनरी एक्शन मोड़ में आ सकती है.

यह भी पढ़ें:पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी और परिवार के सदस्यों पर लगा गैंगस्टर

ABOUT THE AUTHOR

...view details