उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ठेकेदारी के विवाद में हुई थी जिम ट्रेनर की हत्या, तीन गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में जिम ट्रेनर की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस का दावा है कि ट्रेनर की हत्या ठेकेदारी के विवाद में की गई है. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया हैे.

jim trainer murder in meerut.
जिम ट्रेनर की हत्या का खुलासा.

By

Published : Sep 10, 2020, 10:32 PM IST

मेरठ: थाना दौराला क्षेत्र में बुधवार को हुई जिम ट्रेनर की हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि हत्या के पीछे ठेकेदारी का विवाद था. पुलिस ने हत्या के दौरान इस्तेमाल की गई बाइक को बरामद करने का दावा भी किया है. हालांकि पुलिस के खुलासे पर सवाल भी उठ रहे हैं. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार अभी बरामद नहीं किया है.

बुधवार को सुबह करीब साढ़े छह बजे सकौती नंगली रोड पर जिम ट्रेनर परविंद्र पुत्र महेन्द्र निवासी ग्राम सकौती की मार्निंग वॉक करते समय बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. बताया जा रहा है कि परविंद्र हिंदु युवा वाहिनी का सदस्य भी था. इस घटना का खुलासा करने का पुलिस पर दबाव था.

पुलिस ने बुधवार को ही इस मामले में दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में ​लिया था. थाना दौराला पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए शिवा मलिक पुत्र पुष्पेन्द्र कुमार निवासी खेडी गनी थाना फुगाना जनपद मुजफ्फरनगर और रजत राठी पुत्र सुधीर निवासी टिकरी थाना दोघट जनपद बागपत को गिरफ्तार किया. पुलिस का दावा है कि इन्होंने परविंद्र पर फायर किया था. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद करने का दावा किया है.

पुलिस का कहना है कि इस घटना का मुख्य सूत्राधार अमित कुमार पुत्र सतवीर निवासी कुरमाली थाना बाबरी जनपद शामली है. वह फिलहाल भगवान प्लेस आबूलेन थाना सदर बाजार जनपद मेरठ में रहता है. अमित कुमार नगर निगम की ठेकेदारी करता है. पुलिस का कहना है कि अमित कुमार ठेकेदारी का काफी हिस्सा दूसरे को दिलाने के कारण परविंद्र से रंजिश रखता था. इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद भी हुआ था. उसने ही शिवा और रजत के माध्यम से घटना को अंजाम दिलाया. अमित को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details