उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठः एटीएम चोरी करने वाले चार आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे - एटीएम चोरी करने वाले चोर गिरफ्तार

यूपी के मेरठ में एटीएम काटने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मौका-ए-वारदात पर पहुंचकर चोरों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि इन आरोपियों ने कई अन्य मामलों को भी अंजाम दिया है.

पुलिस ने एटीएम चोरों को पकड़ा.

By

Published : Oct 11, 2019, 7:10 PM IST

मेरठः जिले के सरधना थाना क्षेत्र में एटीएम लूटने का प्रयास करने का मामला सामने आया है. गश्त कर रही पुलिस को सूचना मिली की एटीएम को कुछ बदमाश उखाड़ने का प्रयास कर रहे हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने चोरों को मौका-ए-वारदात से गिरफ्तार कर लिया.

जानकारी देते एसएसपी.

एटीएम चोरी करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

  • जिले में एटीएम काटने का मामला सामने आया है.
  • देर रात गश्त करती पुलिस को सूचना मिली की कुछ चोर एटीएम काट रहे हैं.
  • सरधाना थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच चोरों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
  • पुलिस ने इस घटना में शामिल चार चोरों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.
  • आरोपियों के पास से एटीएम काटने का सामान भी बरामद किया गया.

पुलिस पूछताछ में पता चला कि चारों आरोपी मेरठ, बागपत, करनाल और आगरा जैसी जगहों पर एटीएम चोरी करने का काम कर चुके हैं. एसएसपी अजय साहनी का कहना है कि इन चोरों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा और रिक्वेस्ट की जाएगी कि इनकी रिमांड बढ़ा दी जाए, जिससे अन्य घटनाओं का खुलासा किया जा सके.

पढे़ें-मेरठ में सरेंडर करने SSP ऑफिस पहुंचा इनामी, कहा- साहब मुझे जेल भेज दो

ABOUT THE AUTHOR

...view details