उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्जी पुलिस वाला बन रंगदारी मांगने वाले ठग गिरफ्तार - मेरठ क्राइम

मेरठ में पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों से रंगदारी वसूलने वाले ठग गिरफ्तार हो गए हैं. आरोपियों के गांव के युवक ने ही इन लोगों की पहचान की है.

रंगदारी मांगने वाला ठग गिरफ्तार
रंगदारी मांगने वाला ठग गिरफ्तार

By

Published : Dec 19, 2020, 6:05 PM IST

मेरठ: मेरठ पुलिस ने एक ऐसे ठग को गिरफ्तार किया है, जो पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों से रंगदारी मांगता था. थाना किठौर क्षेत्र के असीलपुर गांव के निवासी नदीम ने उसी गांव के रहने वाले आकिब और उसके कुछ साथियों के खिलाफ 14 दिसंबर को मेडिकल थाना क्षेत्र में मुकदमा दर्ज करवाया था. इसमें नदीम ने पुलिस को बताया था कि शास्त्री नगर में आकिब और उसके कुछ साथियों ने उसकी कार को ओवरटेक कर उस से रंगदारी मांगी थी. उन लोगों ने रंगदारी देने से इनकार करने पर नदीम को जान से मारने की धमकी दी थी.

पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

जिसके बाद नदीम ने मेडिकल थाना क्षेत्र में आकिब और उसके साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. इसके बाद थाना नौचंदी पुलिस को सूचना मिली थी कि आकिब अपने कुछ दोस्तों के साथ हापुड़ रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में खाना खा रहा है. पुलिस ने आरोपी ठग को वहां से दबोच लिया और थाना मेडिकल पुलिस को सौंप दिया.

गांव का होने की वजह से पहचाना

नदीम ने बताया कि ये लोग पुलिस की वर्दी पहनकर उससे रंगदारी वसूल रहे थे. लेकिन आरोपी मेरे ही गांव के थे. इसलिए मैं उन्हें पहचान गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details