मेरठ: मेरठ पुलिस ने एक ऐसे ठग को गिरफ्तार किया है, जो पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों से रंगदारी मांगता था. थाना किठौर क्षेत्र के असीलपुर गांव के निवासी नदीम ने उसी गांव के रहने वाले आकिब और उसके कुछ साथियों के खिलाफ 14 दिसंबर को मेडिकल थाना क्षेत्र में मुकदमा दर्ज करवाया था. इसमें नदीम ने पुलिस को बताया था कि शास्त्री नगर में आकिब और उसके कुछ साथियों ने उसकी कार को ओवरटेक कर उस से रंगदारी मांगी थी. उन लोगों ने रंगदारी देने से इनकार करने पर नदीम को जान से मारने की धमकी दी थी.
पुलिस में दर्ज कराई शिकायत