उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: 1 लाख 97 हजार के नकली नोटों के साथ आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में पुलिस ने रविवार को नकली नोट छापने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. अभियुक्त के कब्जे से लगभग दो लाख रुपये के जाली नोट बरामद किए गए हैं.

meerut news
मेरठ में नकली करेंसी छापने वाला अभियुक्त गिरफ्तार.

By

Published : Nov 2, 2020, 6:43 AM IST

Updated : Nov 2, 2020, 6:55 AM IST

मेरठ: टीपीनगर थाने की पुलिस ने रविवार को नकली नोट छापने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. अभियुक्त सुनील कुमार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसके कब्जे से 1 लाख 97 हजार 200 के जाली नोट, प्रिंटर और अन्य सामग्री बरामद की गई है. साथ ही 27,900 के अर्धनिर्मित जाली नोट भी बरामद हुए हैं.

मेरठ पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी हाथ लगी, जब पुलिस ने नकली करेंसी छापकर बाजारों में चलाने वाले अभियुक्त को धर दबोचा. आरोपी बुलंदशहर का रहने वाला है. फिलहाल यह गौतम बुद्ध नगर में किराये के मकान में रह रहा था.

गिरफ्तार अभियुक्त के पास से 1 लाख 97 हजार 200 के जाली नोट, 27,900 के अर्धनिर्मित जाली नोट समेत नोट छापने में इस्तेमाल प्रिंटर आदि जब्त किए गए हैं. भारतीय मुद्रा में 200 के 249 जाली नोट, जबकि 500 के 108 जाली नोट पुलिस ने अपने कब्जे में लिए हैं.

पुलिस उससे यह पता लगाने की कोशिश में जुटी है कि उसने अब तक बाजार में कितने रुपये के जाली नोट खपा दिए हैं. पुलिस उसके इस अपराध में शामिल उसके साथियों के बारे में भी पता लगा रही है. आरोपी के बताए अनुसार एक अभियुक्त श्रीकांत फरार है.

Last Updated : Nov 2, 2020, 6:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details