मेरठ:पश्चिमी उत्तर प्रदेश में यूं तो फार्मेसी के क्षेत्र में पढ़ाई के लिए काफी निजी संस्थान हैं. लेकिन चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय पश्चिमी क्षेत्र का अकेला ऐसा स्टेट विश्वविद्यालय है. जहां से अब स्टूडेंट्स बी-फार्मा कर अपना भविष्य संवार सकते हैं. आखिर इस क्षेत्र में करियर के लिए क्या संभावनाएं हैं. इसे कैसे आवेदन किया जा सकता है, कितनी योग्यता इच्छुक आवेदनकर्ता की अनिवार्य है. इन तमाम जानकारियों के बारे में चरक स्कूल ऑफ फार्मेसी की एचओडी वैशाली पाटिल बता रही हैं.
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के छात्र-छात्राओं को अवसर
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में पहली बार इस वर्ष से फार्मेसी की भी पढ़ाई कराई जा रही है. यहां बी-फार्मा के दाखिले की प्रक्रिया इन दिनों चल रही है. आज के दौर में इस क्षेत्र में युवाओं के लिए इस क्षेत्र में काफी अवसर भी है. विश्वविद्यालय के कैंपस में स्थित सर छोटू राम इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट प्रांगण में फार्मेसी की कार्यवाहक प्रिंसिपल और एचओडी प्रोफेसर डॉक्टर वैशाली पाटिल ने ईटीवी भारत से बातचीत की. उन्होंने बताया कि अभी अगस्त माह में ही फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया की तरफ से 100 सीट के लिए अप्रूवल मिला है. यहां फार्मेसी के डिपार्टमेंट में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लगभग 16 जनपदों के स्टूडेंट्स के लिए अच्छा अवसर है.
अत्याधुनिक लैब भी तैयार
प्रोफेसर डॉक्टर वैशाली पाटिल ने बताया कि इस स्टेट विश्वविद्यालय के कैंपस में फार्मेसी में इच्छुक छात्र-छात्राएं एडमिशन लेकर बी-फार्मा कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय की तरफ से सारी फैसिलिटी उपलब्ध कराई जा रही है. यहां अत्याधुनिक लैब से लेकर, स्मार्ट क्लास, एनीमल हाउस, हर्बल गार्डन के साथ-साथ जो भी छात्र-छात्राएं के लिए आवश्यक है. वह हर इंतजाम यहां किए गए हैं.
एडमिशन के लिए पात्र
प्रोफेसर डॉक्टर वैशाली पाटिल ने बताया की यहां एडमीशन के लिए छात्र-छात्राओं को 12वीं पास होना अनिवार्य है. साथ ही छात्र-छात्राओं को 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी या फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथमेटिक्स विषय रहे हों. साथ ही छात्र-छात्राओं के लिए इंग्लिश भी अनिवार्य रूप से जरूरी है. इसके लिए इच्छुक छात्र-छात्राएं अपना पंजीकरण 8 अक्टूबर से कराकर आवेदन कर सकते हैं. अगर किसी छात्र-छात्रा को पंजीकरण कराने में कोई समस्या आ रही है तो ऐसे छात्र-छात्राएं उनसे आकर मिल सकते हैं. इसके अलावा उन्हें डिपार्टमेंट में भी समाधान मिल जाएगा.