उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीएसी जवानों ने निकाली कुत्ते की शव यात्रा

मेरठ जिले में पुलिसकर्मियों और पीएसी के जवानों ने कुत्ते की शव यात्रा निकाली. कुत्ते को कोरोना काल में कोई कमिश्नरी चौराहे पर छोड़ गया था. तभी से वहां पर तैनात पुलिसकर्मी और पीएसी के जवान उसकी देखभाल करते थे.

पीएसी जवानों ने निकाली कुत्ते की शव यात्रा.
पीएसी जवानों ने निकाली कुत्ते की शव यात्रा.

By

Published : Dec 1, 2020, 10:56 PM IST

मेरठ: जिले के कमिश्नरी चौराहे पर मंगलवार को अनोखा नजारा देखने को मिला. एक कुत्ते की मौत के बाद दुखी 8 पुलिसकर्मियों और पीएसी के जवानों ने उसकी शव यात्रा निकाल कर उसे सुपुर्द ए खाक किया है. कुत्ता कोरोना काल से मेरठ कमिश्नरी चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मियों और पीएससी के जवानों के साथ रह रहा था. वहां मौजूद पुलिसकर्मी उसको राकेश के नाम से बुलाते थे. बताया जाता है कि कुते को कोरोना काल के शुरुआती दिनों में कमिश्नरी चौराहै पर कोई छोड़ गया था. तब से पुलिसकर्मी उसकी देखभाल करते थे और उसका नाम राकेश रखा था. लीवर और किडनी की बीमारी के चलते सोमवार की रात राकेश की मौत हो गई.

पीएसी जवानों ने निकाली कुत्ते की शव यात्रा.

कमिश्नरी चौराहे पर तैनात पुलिस और पीएसी के जवान कुत्ते के लिए अपने घर से खाना और दूध लेकर आते थे. अच्छी देखभाल के कारण कुत्ता जल्द ही हष्ट पुष्ट हो गया था. वह पूरे दिन पुलिसकर्मियों के साथ ही रहता था. मंगलवार की सुबह जब पीएसी के जवान अपनी डयूटी पर पहुंचे, तो राकेश जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा था और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई. पीएसी के जवानों ने राकेश की शव यात्रा निकाली और उसे कमिश्नरी पार्क में दफना दिया.

पीएम मोदी ने मन की बात में की थी प्रशंसा
राकेश पिछले दिनों बीमारी से जूझ रहा था. पुलिसकर्मियों और पीएसी के जवानों ने उसका इलाज कराया था. उनके इस कार्य से प्रभावित होकर पीएम मोदी ने मन की बात में इसका जिक्र पर पुलिसकर्मियों और पीएसी के जवानों की तारीफ की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details