उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: मामूली विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट, गोली लगने से एक घायल - मेरठ समाचार

यूपी के मेरठ जिले में दो पक्षों के बीच मामूली विवाद में जमकर मारपीट हो गई. आरोप है कि इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर एक युवक को गोली मार दी. गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक को इलाज के ​लिए मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

meerut news
गोली लगने से युवक घायल.

By

Published : Oct 7, 2020, 4:20 AM IST

मेरठः थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के बुनकर मोहल्ले में दो पक्षों में मामूली विवाद के बाद जमकर मारपीट हुई. आरोप है कि इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर एक युवक को गोली मार दी. गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक को इलाज के ​लिए मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. घटना में अन्य तीन घायल लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

प्लास्टर का मसाला गिरने पर हुआ विवाद
जानकारी के अनुसार लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के बुनकर नगर की गली नंबर 6 में शाहआलम रहता है. शाहआलम चिकित्सक बताया गया है, हालांकि आधिकारिक रूप से अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस ने भी उसके चिकित्सक होने की जानकारी से इनकार किया है. शाहआलम के मकान की दूसरी मंजिल पर प्लास्टर का काम चल रहा है. आरोप है कि मकान के सामने रहने वाले यूनुस के मकान में प्लास्टर का मसाला गिर गया. जिसे लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया. कुछ ही देर में दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए. आरोप है कि यूनुस ने इस दौरान अपने भतीजों को भी बुला लिया जो अपने साथ आठ दस युवक लेकर वहां पहुंच गए. इन सभी ने शाहआलम के घर में घुसकर हमला बोल दिया.

दोनों पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट
दोनों पक्षों के बीच मारपीट और पथराव शुरु हो गया. इसी बीच वहां किसी ने गोली चला दी जो शाहआलम के सीने में जा लगी. जबकि एक गोली शाहआलम की मां को छूती हुई निकल गई. मारपीट में शाहआलम का भाई, बहन भी घायल हो गए. दूसरे पक्ष से भी कुछ लोगों को चोटें आई हैं. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से शाहआलम को मेडिकल अस्पताल के ​लिए रेफर कर दिया गया.

पुलिस ने कुछ लोगों को लिया हिरासत में
थाना प्रभारी प्रशांत कपिल का कहना है कि कुछ लोगों को पूछताछ के ​लिए हिरासत में लिया गया है. घायल की बहन द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details